MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर 10 जुलाई को राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर उज्जैन में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में 22.65 करोड़ रुपये की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडर वाटर टनल सहित एक्वापार्क और 91.80 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअली भूमि-पूजन करेंगे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में 430 मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स के स्वीकृति पत्र एवं 100 यूनिटस का वितरण, 396 केज के स्वीकृति पत्र का प्रदाय, फीडमील के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को पुरस्कार वितरण करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मत्स्य महासंघ के मछुआरों को 9.63 करोड रुपये के डेफेरड वेजस का सिंगल क्लिक से अतंरण करने के साथ ही रायल्टी चेक प्रदाय करेंगे.
एक देश-एक विधान कार्यक्रम में पहुंचे सीएम
सीएम मोहन यादव ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125वीं जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित एक देश-एक विधान कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इस संबंध में एक्स पर जानकारी साझा की है.
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा,”’अखण्ड भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125वीं जयंती के अवसर पर आज भोपाल में आयोजित ‘एक देश-एक विधान’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
हम सभी गौरवान्वित हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर डॉ. मुखर्जी जी के संकल्प को साकार किया है. अब देश में ‘एक विधान’ है.
स्वतंत्र भारत की दशा व दिशा को लेकर उनके दृष्टि और विचार आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। मां भारती की सेवा में समर्पित उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा”.
इसे भी पढ़ें: भोपाल स्टेशन परिसर में अवैध रूप से वाहन लाकर सह यात्री को उतारा, RPF ने लिया ये बड़ा एक्शन
निषाद राज सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर देंगे ये बड़ी सौगात
4