नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

by Carbonmedia
()

मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हजारों छात्रों के लिए एक बार फिर इंतजार लंबा हो गया है. नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट अब 9 अगस्त को नहीं, बल्कि 11 अगस्त को जारी होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने यह फैसला कई तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से लिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 के लिए आवेदन किया था, उन्हें दो दिन और इंतजार करना होगा. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर यह रिजल्ट देखा जा सकेगा. उम्मीदवार यहां अपने लॉगिन डिटेल डालकर सीट अलॉटमेंट चेक कर पाएंगे.
चॉइस फिलिंग की डेडलाइन भी बढ़ी
सिर्फ रिजल्ट की तारीख ही नहीं, बल्कि चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट भी बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 9 अगस्त रात 12 बजे तक अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकते हैं. पहले यह समय सीमा 8 अगस्त थी, लेकिन अब कैंडिडेट्स के पास एक दिन का अतिरिक्त मौका है.
क्यों लिया गया ये फैसला?
एमसीसी ने अपने ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि एनआरआई और सिविल वार कैटेगरी (CW) के कई उम्मीदवारों ने अतिरिक्त समय की मांग की थी. साथ ही, कुछ मामलों पर अदालत में सुनवाई भी चल रही है. इन परिस्थितियों को देखते हुए राउंड-1 की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि और सीट अलॉटमेंट की तारीख दोनों बढ़ा दी गई हैं.
नया संभावित शेड्यूल
नई योजना के अनुसार 11 अगस्त को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को 9 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 के बीच रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग करनी होगी. जो भी उम्मीदवार कॉलेज ज्वाइन करेंगे, उनके डेटा का सत्यापन संस्थान 19 से 20 अगस्त के बीच करेगा.
यह भी पढ़ें- SSC CGL 2025 परीक्षा स्थगित, नई तारीख जल्द; इस वजह से लिया गया फैसला
रिजल्ट आने के बाद क्या करना होगा?

एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर NEET UG 2025 Seat Allotment लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल भरें.
सबमिट करने पर आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सेव रख लें.

छात्रों में मिला-जुला रिएक्शन
इस बदलाव पर उम्मीदवारों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ छात्रों को अतिरिक्त समय मिलने से खुशी है क्योंकि वे अपनी चॉइस फिलिंग में बेहतर सोच-समझ कर निर्णय ले सकेंगे. वहीं, कई उम्मीदवार निराश भी हैं क्योंकि अब उन्हें रिजल्ट के लिए और इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- BSF में कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, 23 अगस्त तक करें आवेदन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment