Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में हत्या की हालिया घटनाओं को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन दोनों दलों के ‘ठगबंधन’ ने प्रदेश को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अपराध की कई घटनाएं हुईं- मल्लिकार्जुन खरगे
हाल ही में पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के साथ ही बिहार के कुछ अन्य जिलों में भी अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है. पिछले छह माह में आठ कारोबारियों की हत्या, पांच बार पुलिस की पिटाई हुई है. सोमवार को ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों को मारा गया। मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्शा गया.’
‘सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बदतर’
उन्होंने आरोप लगाया कि जद(यू) और भाजपा के ‘ठगबंधन’ ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. खरगे ने दावा किया, ‘मोदी सरकार के खुद के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में गरीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल काग़ज़ों तक सीमित रह गया है.’
उन्होंने कहा, ‘इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वह बीमार नहीं रहेगा. बिहार में बदलाव तय है. ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा.’
ये भी पढ़ें: पटना में हुए एनकाउंटर पर BJP नेता गिरिराज सिंह की पहली प्रतिक्रिया, तेजस्वी यादव पर भी हमला
नीतीश सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- बिहार को देश का “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
3