भास्कर न्यूज | अमृतसर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नीले राशन कार्डधारकों के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का गेहूं जारी कर दिया गया है। इस बार गेहूं वितरण प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है, अब केवल उन्हीं लाभार्थियों को गेहूं मिलेगा जिन्होंने समय पर ईकेवाईसी करवा ली है। फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें इस बार गेहूं नहीं दिया जाएगा। विभाग ने गेहूं का वितरण कार्य कुछ दिनों में शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसी संबंध में विभाग की डिप्टी डायरेक्टर ने डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर अमनजीत सिंह संधू के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईकेवाईसी अनिवार्य है और अधिक से अधिक लाभार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। सभी एएफएसओ और इंस्पेक्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे क्षेत्रीय स्तर पर जाकर अधिक से अधिक नीले कार्डधारकों की ईकेवाईसी करवाएं ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी गेहूं से वंचित न रहे। डीएफएससी अमनजीत सिंह संधू का कहना है कि इस बार जुलाई, अगस्त और सितंबर का गेहूं जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि केवल ईकेवाईसी करवाने वाले कार्डधारकों को ही गेहूं मिलेगा और इसकी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है।
नीले कार्डधारकों के लिए 3 माह का गेहूं जारी, सिर्फ ईकेवाईसी वालों को मिलेगी
2
previous post