भास्कर न्यूज | अमृतसर फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग की ओर से नीले कार्ड धारकों की करवाई जा रही ईकेवाईसी की तारीख में वृद्धि कर दी गई है। विभाग ने 5 जुलाई तक तारीख बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वह इस तारीख तक अपने कार्डों की ईकेवाईसी जरूर करवा ले, नहीं तो उनके नाम नीले कार्ड से कट जाएंगे और अगली बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आने वाली सरकारी गेहूं का अगले तीन महीनों का कोटा इन लोगों को नहीं मिलेगा। मंगलवार को विभाग के एडिश्नल डायरेक्टर ने अमृतसर के जिला कंट्रोलरों को निर्देश दिए हैं कि 5 जुलाई तक नीले कार्डों की ज्यादा से ज्यादा ईकेवाईसी करवाई जाए। बता दें कि जिले में 73.43 प्रतिशत ही ईकेवाईसी कर सका है। विभाग इसे लेकर शुरू से ही गंभीर नहीं रहा। अब विभाग के कुछेक अधिकारी अपने वीडियो जारी करके लोगों से नीले कार्ड की ईकेवाईसी करवाने की अपील कर रहे हैं। देहाती क्षेत्रों में तो गुरुद्वारों के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाई जा रही है, लेकिन शहरी क्षेत्र में काम धीमी रफ्तार में है। बताना जरूरी है कि जिले में 3,66,422 नीले कार्ड धारक है। इसमें करीब 1468189 बैनिफिशयरी शामिल है। यानि विभाग 1468189 धारकों में से 1071882 की ईकेवाईसी कर चुका है और 396307 धारकों की ईकेवाईसी अभी पेंडिंग है और जिला ईकेवाईसी करने में पूरे पंजाब में 24 नंबर पर अपना स्थान अभी तक कायम किए हुए हैं। सभी नीले कार्ड धारकों से अनुरोध है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और 5 जुलाई से पहले अपनी ईकेवाईसी पूरी करवाकर सुनिश्चित करें कि उन्हें भविष्य में राशन से वंचित न होना पड़े।
नीले कार्ड धारकों के लिए अंतिम मौका, 5 तक करवाएं ईकेवाईसी
1