हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के बिसरू गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में लोगों ने 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं नहीं मिलने का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि यहां का स्टाफ देर शाम से ही पीएचसी के मुख्य गेट को बंद करके कमरों में अंदर बैठ जाते हैं और फिर किसी के लिए भी गेट को नहीं खोला जाता है। जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि यहां पर तैनात स्टाफ की यह लापरवाही कई महीनों से चली आ रही है। जिसको लेकर सीएम विंडो में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। गेट नहीं खोला तो निजी अस्पताल गई गर्भवती महिला इरफान निवासी बिसरू ने सीएम को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों गुबराड़ी गांव से सरजीना नाम की एक महिला प्रसव के लिए रात के समय करीब 9 बजे पीएचसी बिसरू गई थी। जहां पर उन्हें गेट बंद मिला तो उन्होंने काफी देर तक गेट की कुंडी बजाई और आवाज भी लगाई। आरोप है कि किसी ने भी पीएचसी का गेट नहीं खोला। जिसके बाद महिला को पुन्हाना के निजी अस्पताल में प्रसव कराना पड़ा। जहां पर उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ी। सिविल सर्जन बोले जांच कराई जाएगी सिविल सर्जन डा. सर्वजीत ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है। अगर इस तरह की घटना हुई तो गलत किया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
नूंह के गांव में PHC स्टाफ पर लापरवाही का आरोप:प्रसव कराने आई महिला के लिए नहीं खोला गेट,सीएम को भेजी शिकायत
8