मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने गत महीने नूंह दौरे के दौरान जिला नूंह के गांव छपेड़ा में बनने वाले आधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र की निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने संबंधित विभागों के साथ बैठक सभी जरूरी प्रक्रियाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस केंद्र का नक्शा तैयार किया गया। नक्शा स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ भेजा उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का नक्शा अब अंतिम स्वीकृति हेतु परिवहन विभाग, चंडीगढ़ स्थित डिजाइन विंग को भेजा गया है। नक्शे की स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इस प्रस्तावित ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र में ट्रैक, वर्कशॉप, कैंटीन, सरल केंद्र सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे ड्राइविंग से जुड़े युवाओं को व्यवस्थित प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। हॉस्टल का होगा निर्माण इसमें ड्राइवर्स के लिए एक हॉस्टल का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके साथ ही इसी परिसर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव का कार्यालय भवन भी बनाया जाएगा। इस प्रकार यहां पर एक ही परिसर में कई सुविधाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत माह मेवात विकास अभिकरण की बैठक में इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। सीएम के निर्देशों की अनुपालना में अब यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 13 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि पहले हो चुकी है स्वीकृत डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिए 13 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है तथा अक्टूबर 2025 तक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस परियोजना के लिए नूंह खंड के गांव छपेड़ा में पंचायत द्वारा 11 एकड़ भूमि प्रदान की गई है। उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2019 से ही जिले में ड्राइवरों को प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ कर दिया गया था, लेकिन भवन के अभाव में यह केंद्र परिवहन विभाग के डिपो में वैकल्पिक रूप से संचालित किया जा रहा था। अब स्थायी केंद्र बनने से न केवल युवाओं को प्रशिक्षण की समुचित सुविधा मिलेगी, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस और हैवी वाहन चलाने का प्रशिक्षण भी यहीं प्राप्त हो सकेगा। डीसी ने कहा कि ड्राइविंग को करियर के रूप में अपनाने वाले जिले के युवाओं के लिए यह केंद्र बेहद उपयोगी साबित होगा और उन्हें अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा और सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी, ताकि युवाओं को शीघ्र लाभ मिल सके।
नूंह के ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र का नक्शा तैयार:13 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि स्वीकृत, अक्टूबर में शुरू होगा निर्माण
4