नूंह जिले के दो स्कूलों में शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक संजीव कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया व स्कूल भवन के साथ-साथ शौचालय, साइंस, स्पोर्ट्स व आईसीटी कंप्यूटर लैब व उनमें मौजूद सामान व उपकरण को चेक किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी शिक्षा, रुचि, कैरियर संबंधी योजना, शिक्षण व कंप्यूटर ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे। संयुक्त निदेशक के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कई तरह की खामियां पाई गई,जिन्हे दुरुस्त करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। डिजिटलाइजेशन गतिविधियों व उपकरणों को चेक किया संयुक्त निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में स्थित स्कूलों में जाकर डिजिटलाइजेशन गतिविधियों व उपकरणों की स्थिति व रखरखाव, स्टाफ, भवनों, विभिन्न प्रकार की सुविधाओं व लैब आदि का निरीक्षण करें तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपे। मंत्री के आदेश पर नूंह में दो स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण करने के दौरान स्कूल स्टाफ का आवाहन किया कि वे विद्यालय में स्थापित भाषा प्रयोगशाला, साइंस व स्पोट्ïर्स लैब, आईसीटी कंप्यूटर लैब आदि का पूरा उपयोग कर बच्चों को गुणवतापूरक शिक्षा देने का काम करें और उन्हें खेल का सामान उपलब्ध करवाते हुए खेलों के प्रति भी रूचि बढ़ाने के अधिकतम प्रयास करें, ताकि पढ़ेगा मेवात, खेलेगा मेवात-तभी तो बढ़ेगा मेवात की थीम सार्थक सिद्ध हो सके। स्कूलों में शौचालय आदि की सफाई के दिए निर्देश संयुक्त निदेशक ने आईसीटी लैब तथा भाषा प्रयोगशाला का विद्यार्थियों के विकास के लिए भरपूर प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों व अध्यापकों को उपलब्ध कराए गए टैब के बारे में जानकारी लेकर रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय आदि की सफाई नियमित रूप से हो तथा भवनों का रखरखाव भी उचित प्रकार से हो। जो भी कमियां हैं, उन्हें ठीक करवाया जाए। बारिश में छतों आदि की साफ-सफाई जरूर करवाई जाए। इसी प्रकार पेयजल भी साफ व स्वच्छ होना चाहिए। कम्प्यूटर लैब और साफ़ सफाई में मिली खामियां विद्यालय के निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से बातचीत में संयुक्त निदेशक ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार स्कूलों में डिजीटलाइजेशन संबंधी गतिविधियों व कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।सोमवार को उन्होंने राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह व तावड़ू का निरीक्षण किया है। स्कूलों में साफ़ सफाई की नहीं मिली है,इसके साथ ही कम्प्यूटर लैब में भी कुछ कमियां मिली है। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां पाई गई हैं, उनको जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी विद्यालय को मुख्यालय स्तर पर कोई डिमांड करनी है तो वह जल्द से जल्द अपनी डिमांड भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि यथासंभव उचित कार्यवाही की जा सके।
नूंह पहुंचे शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक:दो स्कूलों का किया निरीक्षण,शिक्षा मंत्री का आदेश;स्कूलों के डिजिटलाइजेशन को किया जाए चेक
1