हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे बीवां -पहाड़ी रोड़ भारत डेयरी के सामने स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन से करीब दस – बारह लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा लूटने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं बीवां – पहाड़ी रोड़ पर स्थित आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया तो एटीएम मशीन टूटी हुई मिली। आरोपियों ने पहले तोड़े कैमरे उसके बाद दिया वारदात को अंजाम जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात बदमाश शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे मंकी कैप पहने एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आये थे। सबसे पहले आरोपियों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा बाद में इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि शुरुआती सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग साफ न आने की वजह से अज्ञात चोरों की पहचान सही ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई गई है। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। एटीएम में नहीं था चौकीदार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एटीएम में 10 से 12 लाख रुपये की नकदी होना बताया जा रहा है, जिसे चोरों ने पूरा निकाल लिया। एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। चौकीदार रोज की तरह शुक्रवार रात करीब 8 बजे एटीएम बंद कर चला गया था, जिसके बाद चोरों ने सुनसान जगह का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने बीवां – पहाड़ी रोड पर आपातकालीन स्थिति के चलते एटीएम मशीन लगाया हुआ था पुलिस कर रही मामले की जांच सिटी थाना प्रभारी जगबीर सिंह का कहना कि कार्यवाही जारी है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन की जा रही है। जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि जिस दुकान में यह एटीएम लगाया गया था, वह एक निजी स्वामित्व वाली जगह है, जहां बैंक ने सुविधा के तौर पर एटीएम लगाया हुआ था।
नूंह में अज्ञात बदमाशों ने ATM लूटा:पहले कैमरे तोड़े,फिर दिया वारदात को अंजाम,10-12 लाख कैश लेकर फरार
9