हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन को लेकर जहां उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कड़े निर्देश दिए हुए हैं, वहीं नूंह जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने भी सभी चौकी थानों में अवैध खनन को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को भी जप्त करने के निर्देश दिए हुए हैं। शुक्रवार को एवीटी स्टाफ रोजकामेव के प्रबंधक भरत सिंह ने चार ऐसे अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टरों को पकड़कर माइनिंग विभाग से सीज कराया है जो काफी समय से अवैध खनन जैसे कार्य में जुड़े हुए थे। तिगांव की ओर से पिनगवां आ रहे थे ट्रैक्टर पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तिगांव की ओर से पिनगंवा की तरफ चार ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए पत्थरों से भरकर आ रहे हैं। अगर पुलिस उन पर कार्यवाही करती है, तो उन्हें पकड़ा जा सकता है । एवीटी स्टाफ के इंचार्ज भरत सिंह ने तुरंत अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मौके पर चार ट्रैक्टरों को पत्थरों से लदे हुए पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिनगवां थाना में खड़ा कर किया सीज एवीटी स्टाफ के इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वाले इन चारों ट्रैक्टरों को पिनगंवा पुलिस थाने में खड़ा कर दिया गया है और माइनिंग विभाग ने इन सभी ट्रैक्टरों को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई अवैध खनन करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवा ई करेगी।
नूंह में अवैध खनन में लगे 4 ट्रैक्टर ट्राली जब्त:पत्थरों से लदे चारों ट्रैक्टरों को पिनगंवा थाने में खड़ा कर माइनिंग विभाग से कराया सीज
10