1
हरियाणा के नूंह जिल के तावडू में जिला नगरयोजनाकार विभाग की टीम द्वार अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। विभाग की टीम का जब बुलडोजर अवैध रूप से बने मकानों पर चला तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और डीटीपी अधिकारी की कार्रवाई में रुकावट डालने का प्रयास करने लगे। लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल के सामने उन्हें पीछे हटना पड़ा। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।