हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर दिनदहाड़े इंटीरियर डिजाइनर से बन्दूक की नोक पर लूटपाट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब इंटीरियर डिजाइनर अपनी कार की स्टेफनी बदल रहा था। पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हुई है। इस घटना के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं जिला पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे है। लोग कह रहे है कि हाईवे तो हाईटेक बना दिया है ,लेकिन सुरक्षा के नाम पर लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। जयपुर से दिल्ली जा रहे थे इंटीरियर डिजाइनर गांव निलोहा थाना मवाना जिला मेरठ (UP) के रहने वाले संजू धामा ने बताया कि वह इंटीरियर डिजाइनर है। साथ में वह बिजनेस भी करते हैं। जगह-जगह घरों मकान कंपनी उनके काम चल रहे हैं। जयपुर में भी एक कंपनी में उन्होंने काम ले रखा है। वह 17 जुलाई की सुबह अपने साथी के साथ अपनी इनोवा कार से जयपुर साइट पर चल रहे कार्य को देखने के लिए गए थे। काम खत्म कर वह अपने साथी के साथ वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। जब शाम करीब साढ़े 6 बजे वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 69.5 के समीप पहुंचे तो उनकी गाड़ी का अगला टायर फट गया। स्टेफनी चेंज करने के दौरान आए तीनों आरोपी संजू ने बताया कि जब वह अपनी गाड़ी का टायर बदल रहे थे इस समय जयपुर की तरफ से एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी उनके पास आकर रुकी । गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। कार से एक युवक उतरा,जिसने उनकी मदद करने की बात कही। लेकिन हमने उसे मना कर दिया। आरोपी तब तक वहां खड़ा रहा जब तक उनकी गाड़ी का टायर बदला नहीं था। जैसे ही वह टायर बदलने के बाद अपने हाथ साफ करने लगे उसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से दो अन्य युवक उतर गए। आरोपियों है कि आरोपियों ने उन्हें पीछे से लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। कनपटी पर बंदूक लगाकर दिया वारदात को अंजाम पीड़ित संजू ने बताया कि जब वह नीचे गिरा हुआ था तभी एक युवक ने उनकी कनपटी पर बंदूक लगा दी और उनके गले से सोने की 3 तोला चेन, उंगली से 1 तोला अंगूठी और हाथ से 3 तोला सोने का ब्रेसलेट निकाल लिया। इसके साथ ही आरोपियों ने गाड़ी में रखे 50 हजार रुपये भी लूट लिए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने जैसे तैसे डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। थोड़ी देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। टोल टैक्स से कैश देकर गए आरोपी संजू ने बताया कि उन्होंने जब बाद में टोल टैक्स पर जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवक बिना फास्ट टैग केश देकर वहां से निकले हैं। उन्होंने टोल टैक्स प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह से किसी अज्ञात गाड़ी को निकालना कहीं ना कहीं टोल टैक्स कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है। ऐसे तो कोई भी गाड़ी किसी भी वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से टोल टैक्स से निकल सकती है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस तरह से बिना पहचान करें गाड़ियों को निकालने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
नूंह में इंटीरियर डिजाइनर से लूट:स्कॉर्पियो में आए बदमाश, बंदूक की नोक पर दिया अंजाम,स्टेफनी चेंज कर रहा था पीड़ित
1