नूंह में एचटेट परीक्षा को लेकर धारा 163 लागू:12 परीक्षा केंद्रों पर 7085 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,अफसरों की ड्यूटियां लगी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले में 30 और 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट ) 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रस्तावित है। परीक्षा के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों की विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। वहीं इसके सफल एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023’ की धारा 163 के तहत दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले के सभी 12 परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। 12 परीक्षा केंद्रों पर 7085 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल,पुलिस लाइन नूंह, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह, राजकीय बहुतकनीक महाविद्यालय मालब , हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय, पंडित मोहल्ला नूंह, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला, प्रियांश इंटरनेशनल स्कूल नूंह, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, अल हसन स्कूल आंकेड़ा,मारिया मंजिल स्कूल तावडू रोड नूंह, शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह, सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह और एसओएस हसन जमीनियर स्कूल नूंह को शामिल किया गया है। इन परीक्षा के केंद्रों में 7085 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। अफसरों की ड्यूटियां लगाई परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कुंवर आदित्य विक्रम, उपमंडल अधिकारी (ना.), पुनहाना को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त परीक्षा संबंधी कार्यों की निगरानी करेंगे। राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, नूंह परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। एकता चौपड़ा, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज को परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिमांशु चौहान, नायब तहसीलदार द्वारा ड्यूटी पर लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। आशुतोष, कार्यकारी अभियंता को सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। इसके स्वास्थ्य सेवाओं, स्ट्रांग रूम,सीसीटीवी कैमरा सहित पेयजल व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लापरवाही व चूक बर्दाश्त नहीं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षक को बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियों की निगरानी व रिपोर्टिंग उपमंडल अधिकारी (ना.), पुनहाना जिला नोडल अधिकारी को करने के निर्देश भी दिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment