हरियाणा के नूंह जिले में प्रदूषण रोकने के लिए उपायुक्त विश्राम मीणा ने प्रदूषण करने वाली सभी इकाइयों पर रोग लगा दी है। लेकिन वहीं दूसरी ओर फिरोजपुर झिरका शहर में प्रदूषण पैदा कर इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शहर में कबाड़ियों की दुकान पर रात के समय कबाड़ जलाकर प्रदूषण पैदा किया जा रहा है। इस कबाड़ के जलाने से चारों तरफ धुआं धुआं हो जाता है,जिससे लोग बीमार हो रहे है और दमा के रोगियों को दम घुट रहा है। शहर में होता है धुंआ ही धुंआ महेश कुमार, त्रिलोक चंद, बेद राम सहित अन्य शहरवासियों का कहना है कि दिल्ली -अलवर रोड, फिरोजपुर झिरका – बीवां रोड पर कबाड़ के गोदाम बने हुए है। रात को यह कबाड़ के गोदाम के मालिक कबाड़ जलाते है,जिससे पूरे वार्ड में धुआं ही धुआं धुआं हो जाता है। यह इतना खतरनाक होता है कि इससे लोगों का दम घुटने लगता है। इसके जलने से लोगों को नई-नई बीमारियां पैदा होती है। मंगलवार की रात्रि फिरोजपुर झिरका -बीवां रोड पर बने एक कबाड़ के गोदाम के मालिक ने कबाड़ को जलाया था। जिससे चारों तरफ धुंआ फैल गया, जब इसकी शिकायत कबाड़ के मालिक से की तो वह गुस्सा हो गया और झगड़ा करने लगा। कबाड़ जलने की वीडियो वायरल रात्रि के समय जल रहे कबाड़ का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में यह कहा जा रहा है कि जिला प्रशासन इस पर जल्द ही संज्ञान ले। बेद राम ने आगे बताया कि यहां कबाड़ जलाने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। कॉलोनी में रहने वाले व आसपास दुकानों के दुकानदार इस धुएं से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की प्रदूषण रोकने के लिए क्षेत्र में रोक लगी हुई है। जिसके चलते प्रदूषण फैला रहे कबाड़ियों के कबाड़ जलाने पर लगा दी जाए। वहीं जब इस मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी आकांक्षा तंवर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
नूंह में कबाड़ी जला रहे कूड़ा:फिरोजपुर झिरका शहर में फैल रहा प्रदूषण,रात के समय लगाई जाती है कबाड़ में आग
1