नूंह जिले के तावडू खंड की खोरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते दो जुलाई की रात गांव सुनारी में लिंक सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। जिसमें कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई। हादसे का एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो मे कार में दो युवक बैठे हुए दिखाई दे रहे है, साइड में बैठा एक युवक कार में बैठकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है ,तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। अपने दोस्त को छोड़ने घर जा रहा था युवक जानकारी के मुताबिक मुकीम (22) निवासी कांगरका बीते 2 जून को अपने दोस्त को छोड़ने के लिए गांव सुनारी जा रहा था। रात के करीब 3 बज रहे थे। कार में मुकीम का दोस्त वीडियो बना रहा था तो वही मुकीम गाड़ी चला रहा था। जब दोनों गांव सुनारी में लिंक सड़क पर पहुंचे उसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुकीम को तावडू के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मानेसर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज पर किए 5 लाख खर्च गांव के सरपंच आरिफ ने बताया मुकीम के इलाज पर करीब 5 लाख रुपए खर्च किए ,उसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। इस दौरान परिजनों को अस्पताल संचालक से कुछ कहासुनी भी हुई थी। जिसके बाद अस्पताल संचालक ने मुकीम की मौत की सूचना खोरी कला चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। खोरी चौकी प्रभारी सुभाष ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने प्राकृतिक दुर्घटना मानते हुए रिपोर्ट दर्ज की है। बीते शुक्रवार को तय होनी थी शादी की तारीख परिजनों के मुताबिक मुकीम की शादी के बात चल रही थी, लेकिन रिश्ता तय नहीं हुआ था। शुक्रवार को लड़की के परिवार के लोग रिश्ते की तारीख पक्की करने के लिए आने वाले थे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। मुकीम की मौत के बाद जहां परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लगातार सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं प्रकट की जा रही।
नूंह में कार ड्राइवर युवक की मौत:हादसे के पहले का वीडियो आया सामने,शुक्रवार को होना था रिश्ता,दोस्त ने बनाई VIDEO
2