नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अलीपुर तिगरा के समीप पुलिस ने नाकाबंदी कर कार से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे एक गोवंश को मुक्त कराया है। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गया। आरोपी ने गोवंश को गाड़ी में बड़ी बेरहमी से बांधकर रखा हुआ था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। लेकिन आरोपी का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी को रोका फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निखिल शर्मा ने बताया कि पुलिस रूटीन चेकिंग के दौरान अलीपुर तिगरा मार्ग पर मौजूद थी इस दौरान एक काले रंग की ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी। कार को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गई। इस दौरान आरोपी गाड़ी को वापिस घुमाकर भागने लगा। पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपने आप को घिरता देख ,थोड़ी दूर जाकर गांव की आबादी में गाड़ी को रोक दिया और गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी से एक गोवंश को बरामद किया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस थाना प्रभारी निखिल शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी की पहचान करने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला छुड़वा दिया है।
नूंह में कार से गौ तस्करी:पुलिस को देखकर भागा आरोपी, बेरहमी से बंधा हुआ एक गोवंश बरामद
3