हरियाणा के नूंह जिले के आंकेड़ा गांव में सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने गौ तस्करों के ठिकानों पर रेड कर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। पुलिस की रेड के दौरान आरोपी मौके से भागने लगे, उसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। वहीं 4 आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। आरोपी अपने घरों के पीछे खेतों में चोरी छुपे गोकशी की वारदात को अंजाम देते थे । पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरों के पीछे कर रहे थे गोकशी सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जमालुद्दीन , कमालुद्दीन,मजीद, मकसूद, निवासी मालब व शाकिर, याहया निवासी आंकेड़ा सभी मिलकर गोकशी कर गोमांस को आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। आरोपी अभी भी गांव आंकेड़ा में अपने घरों के पीछे खेतों में गोकशी कर रहे है । जिस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी गोमांस को छोड़कर मौके से भागने लगे। उसी दौरान टीम ने दो आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मकसूद और याहया के रूप में हुई है। आरोपी काफी दिनों से गोकशी कर गांवों में बेचते थे गोमांस पुलिस के मुताबिक आरोपियों यहां काफी दिनों से गोकशी की वारदात को अंजाम देने का काम रहे थे। सभी मिलकर पहले गौ हत्या करते, बाद में गोमांस के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे आसपास के गांवों में सप्लाई करने का काम करते थे। घटनास्थल से पुलिस ने 40 किलोग्राम ताजा गोमांस,1 कुल्हाड़ी,1 छुरी,1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और लकड़ी गुटका सहित अन्य सामान को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया जाएगा। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
नूंह में गौतस्करों के ठिकाने पर पुलिस की रेड:खेतों में कर रहे थे गोकशी,2 पकड़े,4 भागे ,40 किलोग्राम गोमांस बरामद
1