नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आज:उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह सुनेंगे लोगों की शिकायतें

by Carbonmedia
()

नूंह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आज जिला सचिवालय के सभागार में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह करेंगे। नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि जिन विभागों से संबंधित शिकायत एजेंडे में शामिल की गई है, वे अधिकारी सभी जवाब व तथ्य के साथ बैठक में हाजिर हों, ताकि शिकायत का उचित निवारण सुनिश्चित हो। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा जन शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इन लोगों की शिकायतों पर होगी कार्रवाई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में ग्राम पंचायत अडबर के सरपंच इमरान की शिकायत शिक्षा विभाग नूंह, गांव औथा निवासी सहरत की पुलिस विभाग, गांव तिरवाड़ा निवासी जल सिंह की शिकायत एसडीएम पुन्हाना कार्यालय व तहसीलदार पुन्हाना से, गांव चाहलका निवासी सरीन की शिकायत बिजली विभाग, गांव हसनपुर सोहना निवासी संजय कुमार की शिकायत सिंचाई विभाग से संबंधित है। मंत्री इन शिकायतों को सुनकर संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के संबंध में निर्देश देंगे। पंचायत और शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी इसी प्रकार गांव नोटकी खंड नगीना निवासी सरीक की शिकायत एसडीएम कार्यालय फिरोजपुर-झिरका, गांव बैंसी निवासी भगवत की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी कार्यालय, गांव शादीपुर ब्लॉक नगीना निवासी हाकम की शिकायत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित है। इसके अलावा गांव हिलालपुर निवासी प्रहलाद सिंह व हरकेश सिंह की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी, गांव पाडा तहसील तावड़ू निवासी रवींद्र कुमार की शिकायत शिक्षा विभाग, गांव अलावलपुर नूंह निवासी सद्दीक की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नूंह, गांव ढाडोली कलां उप-तहसील नगीना निवासी मैमुना की शिकायत बिजली विभाग से संबंधित है। इसी प्रकार गांव उटावड़ निवासी फरीद की शिकायत पुलिस विभाग, गांव उजीना निवासी मदन साहू की शिकायत पुलिस विभाग व मत्स्य विभाग से, गांव पिनगवां निवासी अहसान की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिनगवां‌, गांव बुराका निवासी सुनील, अनिल, रोहताश सोनी, रमेश की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय नूंह, गांव नीमका निवासी साकिर की शिकायत जिला प्रबंधक सीएससी नूंह से, गांव ठेक निवासी मोहम्मद इलियास की शिकायत सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय से, गांव कालाखेड़ा (साकरस) निवासी जमील अहमद की शिकायत तहसीलदार कार्यालय फिरोजपुर झिरका, वार्ड नंबर-10 पुन्हाना निवासी नीलम की शिकायत कार्यालय नगर पालिका पुन्हाना, गांव उलेटा निवासी इंद्रजीत की शिकायत नायब तहसीलदार कार्यालय इंडरी से तथा गांव जटवाड़ा तहसील तावड़ू निवासी जितेंद्र की शिकायत शिक्षा विभाग व ग्राम पथरेड़ी जिला गुरुग्राम निवासी चिराग शर्मा की शिकायत शिक्षा विभाग से संबंधित है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment