हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव साकरस से नोटों की बनी हुई दो माला चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार नोटों की बनी मालाओं को शादी विवाह में किराए पर देने का काम करता था। माला चोरी कर ले जाता आरोपी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। 500 -500 के नोटों से बनाई हुई थी दोनों माला पुलिस को दी शिकायत में जमशेद पुत्र खिल्लु निवासी साकरस ने बताया कि उन्होंने गांव में एक कॉस्मेटिक की दुकान खोल रखी है। शादी विवाह में दुल्हनों को किराए पर देने के लिए उन्होंने 1–1 लाख की दो मालाएं बनाई हुई थीं। शाम को जब दुकान बंद करता तो नोटों से बनी मालाओं को वह घर ले जाता। पीड़ित ने बताया कि 23 जुलाई को वह दोनों मालाओं को रोजाना की तरह घर ले गया और अंदर दीवार पर लगी कील के सहारे लटका दिया। सुबह जब करीब 3 बजे देखा तो माला वहां से गायब थी। यह देख दुकानदार के होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ आरोपी पीड़ित दुकानदार ने बताया कि नोटों की माला चोरी होने के बाद उन्होंने पूरे घर में छानबीन की। लेकिन माला कहीं नहीं मिली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति नोटो की माला चोरी करके ले जा रहा है। लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इस मामले की सूचना दी। वही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुटी हुई है।
नूंह में घर से नोटों की माला चोरी:शादी–विवाह में किराए पर देता था दुकानदार,घर पर बनाकर रखी थी 2 लाख की माला
3