हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग छात्रा को पिनगवां थाना के एक गांव से अपहरण कर लेकर आए दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले दोनों आरोपियों ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाया बाद में खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब किशोरी बेहोश हो गई तो आरोपी उसे खेतों में छोड़कर भाग गए। किसी तरह पीड़िता होश में आने के बाद अपनी बहन के घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा को घर से बाइक पर बैठाकर लेकर आए आरोपी पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी 14 साल की लड़की 7वीं कक्षा की छात्रा है। जो 16 जुलाई को घर पर मौजूद थी। दोपहर करीब 1 बजे आदिल और राबिन निवासी नई घर पर आए और उनकी लड़की को यह कहकर बाइक पर बैठाकर ले गए कि वह उसे उसकी बड़ी बहन के पास छोड़ देंगे। क्योंकि पीड़िता की बड़ी बहन गांव नई के ही रहती है। पिता का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उनकी लड़की को पेयजल पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे खेतों में ले गए। आरोपियों ने खेत में किया दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने एक ज्वार के खेत में उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी बेहोशी की हालत में पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जब लड़की को होश आया तो वह अपनी बहन के घर पहुंची और पूरी मामले की जानकारी फोन के माध्यम से पिता को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब दोनों आरोपियों के घर जाकर विरोध किया तो उसके परिवार के अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। पुलिस ने किया केस दर्ज थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि पीड़िता और उसके परिजन जब रात के समय शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। शिकायत के आधार पर रात को ही मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही आरोपियों के घर भी दबिश दी है। जहां से आरोपी भाग चुके थे। पीड़िता के शुक्रवार को अदालत में 164 के बयान कर दिए हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नूंह में छात्रा का अपहरण कर किया रेप:आरोपी बहन के घर छोड़ने के बहाने लेकर आए,दुष्कर्म कर बेहोशी की हालत में छोड़ा
1