हरियाणा के नूंह जिले तावडू शहर में स्थित एक जच्चा–बच्चा केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को भारी मात्रा में संदिग्ध दवाइयां, MTP किट और DNC सेट (गर्भपात में प्रयोग होने वाले औजार) बरामद किए हैं। टीम ने बरामद सभी दवाइयां और इंस्ट्रूमेंट को एक कार्टून में पैक कर सील कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जच्चा बच्चा केंद्र की संचालिका के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि टीम की छापेमारी की सूचना के बाद अस्पताल संचालिका मौके से भागने में कामयाब हो गई थी। MTP किट से अवैध रूप से करते थे गर्भपात जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि तावडू में स्थित केयर वेल क्लिनिक जच्चा बच्चा पर अवैध रूप से गर्भपात वाली किट रहती है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर किटों के माध्यम से काफी समय से अवैध रूप से महिलाओं का गर्भपात कराने का काम करते है। पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि नूंह सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत थापर के आदेशानुसार एक टीम बनाई गई थी। टीम ने सोमवार को केयर वेल क्लिनिक पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से क्लीनिक की संचालिका फरार हो गई। अवैध किट और DNC औजार बरामद पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि क्लीनिक की तलाशी देने के दौरान वहां से MTP किट,DNC सेट और कई तरह की दवाइयां बरामद हुई। जच्चा बच्चा केंद्र में एमटीपी किट और गर्भपात कराने वाले औजार अवैध रूप से रखे हुए थे। इसके साथ ही मिजोप्रॉसट टैबलेट , वेल्थामेट, ट्रामाडोल, फ़ेरानिमन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। क्लिनिक से डॉक्टर ज्योति नाम का एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है। जो इस क्लिनिक की इंचार्ज है। डॉक्टर मनप्रीत ने कहा कि रेड के बाद क्लिनिक से प्राप्त हुई सामग्री को एक कार्टून में रख कर सील कर दिया गया। जिसमें स्पोट नियमों व सर्जरी नियमों पुलिस के हवाले की। डॉक्टर ज्योति के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा। पुलिस को शिकायत दी जा रही है।
नूंह में जच्चा–बच्चा केंद्र पर रेड:MTP किट,DNC सेट और संदिग्ध दवाइयां बरामद,चल रहा था गर्भपात का धंधा
1