नूंह में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा:गाड़ी से महिला को टक्कर मारी,पेट में लगी चोट,गर्भपात का आरोप, 31 पर केस

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सहसौला पट्टी पटुका में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें एक झगड़े में एक दो माह की गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया,वहीं पांच लोग घायल हो गए। आरोपी एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे। झगड़ा उस वक्त हुआ जब प्रशासन आरोपी पक्ष के लोगों को जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए मौके पर गया था। उसी वक्त दोनों में झगड़ा हो गया। फिलहाल तावडू थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 11 नामजद और 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 40 साल से चल रहा विवाद पुलिस को दी शिकायत में साहिद पुत्र इसाक निवासी गांव सहसौला पट्टी किरूरी ने बताया कि गांव में उनकी करीब 1 एकड़ जमीन है। जिसमें वह करीब 40 साल से फसल बुआई का कार्य करते है। आरोपी अजीम, फरीद, इकबाल और नसीर सहित अन्य लोग भी जमीन को अपनी बताते है। जबकि उनके नाम से खेत की गिरदावरी है। काफी दिनों से उक्त लोगों से उनका विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते उन्होंने अदालत से जमीन पर स्टे लिया हुआ है। जिसकी अगली तारीख 28 जुलाई को है। लेकिन आरोपी आए दिन जमीन को लेकर विवाद करते रहते है। आरोपी पक्ष को कब्जा दिलाने गए थे हक्का पटवारी और गिरदावर साहिद ने बताया कि बीते 28 मई को वह अपने खेतों में काम कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे हल्का पटवारी और गिरदावर आरोपी पक्ष को कब्जा दिलवाने के लिए मौके पर आए थे। आरोपी अपनी पिकअप गाड़ी में ईंट, पत्थर और लाठी डंडे लेकर आए थे। गाड़ी के ड्राइवर फरीद ने आते ही पत्नी मैमूना को टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं अन्य आरोपी इकबाल ने उनकी परिवार की एक महिला जन्नती के साथ लाठी– डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। जन्नती 2 माह की गर्भवती थी, जिसके पेट में दर्द होने से गर्भपात हो गया। आरोप है कि गर्भपात के बाद जन्नती की तबीयत बिगड़ने लगी,जिसे आनन फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया, जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया है। 5 लोगों को आई चोट पीड़ित ने बताया कि झगड़े को देखते हुए वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद बीच बचाव किया गया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी पुलिस के डर से जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भागने में कामयाब हो गए। इस झगड़े में उनके पांच लोगों को चोट आई है। तावडू थाना पुलिस ने फिलहाल साहिद की शिकायत के आधार पर नासिर, इकबाल, फरीद, अजीम, अज्जी, मुस्तफा, तसलीम और ताहिरा सहित 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment