नूंह जिले में महिला थाना पुलिस ने एक टैक्सी ड्राइवर को रेप मामले में गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे साथ तीन लोगों ने नूंह के मालब गांव के गोल्डन होटल में रेप किया और अगले दिन सुबह नूंह के बस स्टैंड पर छोड़ दिया। पीड़ित महिला जैसे-तैसे अपने घर गई। घर जाकर अपने परिवार को आपबीती बताई। जिसमें 16 जून को सोहना में जीरो एफ आई आर दर्ज की गई थी। इस मामले को 17 जून को नूंह महिला थाना में भेज दिया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ किया था केस दर्ज इस मामले में नूंह महिला थाना पुलिस ओसामा, रोहित व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच अधिकारी पुष्पा ने बताया कि पीड़िता महिला ने आरोपी के पिता और गांव का नाम नहीं बताया। लेकिन महिला थाना पुलिस ने हर एक एंगल से जांच की। जांच में सामने आया कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम ओसामा पुत्र जकरिया निवासी सलाहेड़ी ने दिया है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नूंह के बस स्टैंड के समीप खड़ा हुआ है ,जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी टैक्सी ड्राइवर आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक टैक्सी ड्राइवर है। आरोपी ने सोहना से पीड़ित महिला को अपनी टैक्सी में बैठाया और नूंह लेकर आ गया। आरोपी ने नूंह से दो और अपने साथी को अपनी गाड़ी में बैठाया। उसके बाद तीनों आरोपी नूंह के मालब गांव के गोल्डन होटल में ले गए और महिला के साथ बारी- बारी से रेप किया। उसके बाद पीड़ित महिला को अगले दिन सुबह करीब सात बजे नूंह के बस स्टैंड पर छोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में दो और आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नूंह में टैक्सी ड्राइवर ने महिला से किया रेप:सोहना से लेकर आया था आरोपी,साथियों से भी कराया दुष्कर्म,1 अरेस्ट
10