नूंह में दिल्ली व फरीदाबाद के साइबर ठग अरेस्ट:4 महीनों में 147 FIR,204 आरोपी अरेस्ट,भारी मात्रा में नगदी और सामान बरामद

by Carbonmedia
()

नूंह जिला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पिछले चार महीने में 147 मुकदमों में 204 से साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को भी 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें साइबर ठगी से संबंधित सबूत बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों से भारी मात्रा में नगदी और साइबर ठगी में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। 11 लाख रुपए की राशि कराई रिफंड पुलिस के मुताबिक मई माह से लेकर 24 अगस्त तक 147 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 204 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इन मुकदमों में करीब 11 लाख रुपए ठगी के रिफंड भी पीड़ितों को कराए हैं। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंसार निवासी ठेक,जमशेद उर्फ जम्मा निवासी जेतलका,राशिद निवासी खोरी, जावेद निवासी रूपनगर नोटोकी थाना बहीन, आबिद व मोहम्मद नासिर निवासी चन्दन हुल्ला थाना जौनपुर, साउथ दिल्ली,साहिल निवासी लुहिंगा कला,अरमान निवासी मालदा,मोहम्मद शाकिर निवासी धौज फरीदाबाद,मौसिम निवासी रहिडा के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को भेजा जेल साइबर थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एक्टिवेटेड डेबिट कार्ड और वाहनों सहित कई सबूत बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। जांच में तकनीकी साक्ष्य जैसे सीडीआर, आईपीडीआर, और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स की पड़ताल जारी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि साइबर अपराध समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। हमारी टीम इस दिशा में लगातार काम कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment