हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शाहपुर घाघस में दीवार का प्लास्टर करने के दौरान पड़ोसी के घर के आंगन में मसाला गिरने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगे। जिसमें दोनों तरफ से करीब 15 लोगों को चोट है। नगीना पुलिस ने फिलहाल एक पक्ष की शिकायत के आधार पर 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। नए मकान का प्लास्टर करा रहा था पीड़ित परिवार पुलिस को दी शिकायत में लियाकत निवासी शाहपुर घाघस ने बताया कि उन्होंने अपना नया मकान बनाया है। पड़ोस के ही रहने वाले शेर मोहम्मद का मकान भी उनके मकान के बिल्कुल पास है। सोमवार को वह अपने मकान का प्लास्टर करा रहे थे। जब मिस्त्री पीछे वाली दीवार का प्लास्टर कर रहा था उसी समय कुछ मटेरियल पड़ोसी के मकान में गिर गया। उसी बात को लेकर वह गाली–गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। थोड़ी देर बाद आरोपियों के परिवार के अन्य लोग भी अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर उनके घर में घुस गए। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल लियाकत ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट करते हुए घायल कर दिया। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भर्ती करवाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में झगड़े के दौरान दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हुए। पुलिस को लियाकत पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई है। जिस पर पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नूंह में दीवार के प्लास्टर को लेकर झगड़ा:दोनों पक्षों में चले लाठी–डंडे, दर्जनों लोग घायल,33 लोगों पर केस
1