हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बड़ेड में घरेलू विवाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को बुरी तरह से पीट दिया। पिटाई से घायल करीब 45 वर्षीय महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गालियां देते हुए की मारपीट गांव बडेड की रहने वाली जेनम ने पुन्हाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया उसका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट और कलह करते हैं। लेकिन पारिवारिक मामला होने के कारण इन विवादों को सामाजिक तौर पर निपटा लिया गया। उसकेे अनुसार मामूली बात पर बीती देर शाम बेटे साबिर और उसकी पत्नी ने मनीषा ने उसे गंदी गालियां देते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। बेटे ने लाठी मारी बहु ने पत्थर महिला का आरोप है कि बेटे साबिर ने उसे लाठी से पीटा और मनीषा ने हाथ में पत्थर उठाकर उसके उपर कई वार किए। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह से मुक्त करवाकर झगड़े में लगी चोटों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चोट ज्यादा व गंभीर होने के कारण मांडीखेड़ा स्थित अल आफिया सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नूंह में पत्नी के साथ पति ने मां को पीटा:बेटे ने मारी लाठी तो बहु ने पत्थर से किया हमला, लोगों ने बचाया
9