हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग से नशीली वस्तु सुंघाकर एक लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। पीड़ित बुजुर्ग राजस्थान से ऑटो में सवार होकर घर आ रहा है। जब वह फिरोजपुर झिरका पहुंचा तो उसके पास पैसे जेब में नहीं थे। यह देख उसके पैरों तले जमीन निकल गई और वह बेहोश हो गया। किसी तरह राहगीरों ने उसे बड़कली चौक स्थित डॉक्टर के पास पहुंचा,जहां उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया। बाद में पीड़ित बुजुर्ग ने अपने परिवार के लोगों के साथ फिरोजपुर झिरका थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। राजस्थान भैंस खरीदने गया था पीड़ित इलियास गांव पचानका, थाना हथीन, जिला पलवल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को एक लाख रुपये लेकर राजस्थान के गांव मालाखेड़ा दुधारू भैंस खरीदने गया था। सौदा नहीं बनने पर दोपहर करीब एक बजे वह फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड पहुंचा और बडकली जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ, जिसमें चालक समेत तीन अन्य लोग पहले से मौजूद थे। कुछ दूरी पर चालक सिगरेट पीने लगा और फिर एक कपड़ा मेरी ओर कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर पैसे निकल चुके थे होश आने पर उसने खुद को बडकली रोड पर पेट्रोल पंप के पास पाया। आसपास के लोगों ने पानी पिलाकर मदद की। जब उसने अपनी जेब देखी, तो एक लाख रुपये गायब मिले। पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब में 1 लाख 380 रुपए थे। जिनमें से आरोपी 1 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि वह गांव के चौकीदार है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नूंह में बुजुर्ग से 1 लाख लुटे:ऑटो में घर जा रहा था बुजुर्ग,फिल्मी अंदाज में रुमाल सुंघाकर किया बेहोश
1