हरियाणा के नूंह जिले में आगामी 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मंदिरों के आसपास ड्रोन कैमरों से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। वहीं जिला उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2024 की धारा के उपबंध 16 (1) और 17(11) के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अधिकारियों को विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट (ड्यूटी मजिस्ट्रेट) के रूप में नियुक्त किया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र के पुलिस थानों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। नल्हेश्रवर मंदिर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर,बीएओ कृषि विभाग तावडू थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। अमित कुमार अधिशासी अभियंता, लोक स्वास्थ्य नल्हड़ , थाना रोज़का मेव के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। अनिल कुमार जिला कल्याण अधिकारी नूंह थाना सदर नूंह के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। मनोज कुमार जिला खेल अधिकारी नूंह थाना शहर नूंह के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। फिरोजपुर झिरका में झिर मंदिर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त राजेश्वर मुदगिल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी थाना नगीना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। प्रमोद कुमार बीएओ, कृषि विभाग, फिरोजपुर झिरका थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। सुनील कुमार बीएओ,फिरोजपुर झिरका थाना पिनगवां के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। अजय सिंह यदुवंशी एसडीओ पंचायती राज पिनांगवां, थाना पुन्हाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। दोलत राम, उपाध्यक्ष, जन स्वास्थ्य विभाग थाना बिछोर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। जितेन्द्र कुमार, उपमंडल अभियंता, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर नल्हड़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व भी रखे गए है। ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी की है। मंदिरों के आसपास ड्रोन कैमरा से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती व पुलिस पेट्रोलिंग आदि के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं हरियाणा कमांडो की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अफवाहों से बचें और अफवा वाली सूचना को वेरीफाई जरूर करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह की पोस्ट न तो डालें और न ही शेयर करें। भाषणों में अमर्यादित भाषा या टीका-टिप्पणी का उपयोग न करें। यात्रा में हिंसक या शरारती तत्वों को शामिल नहीं होने दे।
नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर प्रशासन अलर्ट:ड्रोन कैमरों से रखी जा रही निगरानी, विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
4