भाजपा जिला महामंत्री जतिन बसुरी पर ब्लॉक समिति सदस्य के पति को धमकाने के आरोप लगे हैं। महामंत्री ने ब्लॉक समिति सदस्य के पति को फोन कर होमगार्ड की नौकरी का हवाला देते हुए सरकार के साथ चलने की धमकी दी। यह धमकी ब्लॉक समिति अध्यक्ष के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में ‘सरकार के साथ’ रहने के लिए दी गई। इससे संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला नगीना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष से पद से जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं भाजपा नेता होमगार्ड से उनकी बातें रिकॉर्ड करने के लिए भी बोल रहे है। 16 सदस्यों ने दिया था अविश्वास पत्र दरअसल नगीना ब्लॉक समिति अध्यक्ष अरशद खान के खिलाफ 16 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था। अध्यक्ष की खिलाफत वार्ड 16 से महिला सदस्य ममता भी कर रही थी लेकिन कुछ दिन पहले उनका हृदय परिवर्तन हुआ और वह पुनः अरशद खान के खेमे में शामिल हो गई। यही पाला बदलना जिला महामंत्री को नागवार गुजरा। उन्होंने ममता के पति रामजीश को फोन मिला दिया। एसपी ,डीएसपी और एसएचओ तक पहुंच होने की धौंस देकर महामंत्री जतिन बसूरी ने रामजीश को सरकार के खिलाफ नहीं होने चलने की धमकी दी। आहत रामजीश ने महामंत्री पर दबाब बनाने का आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। परेशान होकर होमगार्ड ने पत्नी को पार्षद पद से इस्तीफा दिलाने की बात भी बोल दी। जिसपर जतिन बसुरी ने कहा अभी इस्तीफा दे। 24 जून को लाए थे अविश्वास पत्र नगीना पंचायत समिति के चेयरमैन अरशद खान को उनके पद से हटाने के लिए 24 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था । अरशद खान को पद से हटाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस विधायक ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया था। स्थानीय स्तर पर बड़ी राजनीतिक ऊहापोह के बीच नगीना ब्लाॅक समिति के चेयरमैन अरशद खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला एक भी पार्षद इस पर चर्चा करने बैठक में नहीं पहुंचा। अरशद खान की कुर्सी फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान से खिलाफत के बाद से खतरे में थी। अरशद खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर के करीबी समर्थक रहे लेकिन चुनावों से कुछ समय पहले ही उन्होंने विधायक पर कमिशन का आरोप लगाते हुए उनका साथ छोड़ दिया था। बौखलाया हुआ है विधायक मामन खान इनेलो नेता हबीब हवननगर ने कहा कि फिरोजपुर झिरका का विधायक मामन खान बौखलाया हुआ है। भले ही वह कांग्रेस का विधायक हो लेकिन भाजपा जिला प्रमुख का चुनाव हो या फिर जिला परिषद का और चाहे ब्लॉक समिति नगीना के चेयरमैन का मसला हो,सभी में विधायक बीजेपी के साथ नजर आया है। हबीब हवननगर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक मामन खान ने उनके उम्मीदवार जकरिया शहीद को हराने के लिए भाजपा नेता के बेटे का साथ दिया और अब अरशद चेयरमैन को हटाने के लिए बीजेपी के साथ गठजोड़ किया, लेकिन सिवा रुसवाई के कुछ हासिल नहीं हो सका। हबीब हवननगर ने विधायक मामन खान और भाजपा जिला महासचिव की ऑडियो जारी कर कहा कि चेयरमैन अरशद खान के खिलाफ वोट डालने के लिए उन्होंने सदस्यों और उनके परिजनों को धमकाया, उसके बावजूद भी उनको हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी जिला महामंत्री से नाराज नूंह में जिला महामंत्री जनित बसुरी के व्यवहार से भाजपा के वरिष्ठ नेता भी काफी नाराज हैं। बीते दिनों भाजपा कार्यालय में हुई एक बैठक के दौरान जनित ने धौंस दिखाते हुए भाजपा में एक बड़े पद पर अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता को कुर्सी तक नहीं। जब उन्होंने कुर्सी मांगी तो दोनों में काफी देर तक बहस भी हुई जिसके बाद भाजपा नेता को निराश होकर वापिस घर लौटना पड़ा। जिसकी चर्चाएं आज भी क्षेत्र में चल रही है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो, इससे पहले भी जिला महामंत्री अपनी धौंस के चलते कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। होमगार्ड और भाजपा के महामंत्री की बातों के कुछ अंश: भाजपा नेता:में जनित बोल रहा हूं भाजपा जिला महामंत्री होमगार्ड: कहा से भाजपा नेता: अरे आपके जिले से बोल रहे है,आप ड्यूटी करते हो क्या और कौन से थाने में है ड्यूटी आपकी होमगार्ड: मेरी ड्यूटी आंकेडा थाने में है जी भाजपा नेता: में एसएचओ को बोलता हूं भाजपा कार्यालय आ सकते हो होमगार्ड : मेरी इलेक्शन ड्यूटी लगी हुई है, इसलिए नहीं आ सकता भाजपा नेता :कोई बात नहीं इलेक्शन की झूठी खत्म समझो आप, मैं एसपी साहब को बोल देता हूं होमगार्ड:मेरे पास आ गया है, अधिकारियों का फोन उन्होंने कहा शाम को बूथ पर पहुंच जाना भाजपा नेता: जो काम पार्टी ने आपके जिम्मे लगाया है, उसका क्या होगा आपकी पत्नी पार्षद है होमगार्ड: इलेक्शन का काम मेरा भाई देखता है भाजपा नेता:आप सरकार के मुलाजिम हो न ये तो मनाते हो होमगार्ड: हां जी भाजपा नेता : तो मर्जी भी आपकी चलनी,चाहिए पत्नी आपकी है, कोई डिमांड हो तो बताओ होमगार्ड: नहीं कोई डिमांड नहीं है। भाजपा नेता :पहले तो कर मेरा ये नंबर सेव ठीक है,अगर आपके फोन में रिकॉर्डिंग होती हो तो रिकॉर्डिंग भी कर लो भाजपा नेता: आपको कल शाम तक का समय दे रहे है, सरकार से ज्यादा बाहर जाने की कोशिश मत करना। होमगार्ड:आप तो सर दबाव बना रहे हो। भाजपा नेता:कोई बात नहीं दबाव मान को तो क्या हो गया फिर होमगार्ड: यह तो आप नाजायज कर रहे हो,मेरी नौकरी पर दबाव बना रहे हो भाजपा नेता:अरे सुन ले नाजायज भी लग रहा है तो कोई बात नहीं,जितना कहा जा रहा है उतना कर लो यार,आपके एसएचओ और डीएसपी साहब ने बोला है कुछ होमगार्ड:सर कुछ गांव और समाज का मसला होता है,गांव के लोगों की बात भी माननी पड़ती है। हम गांव में रहते है। गांव के आगे राम की नहीं चलती । भाजपा नेता:जिसे पार्टी तय करेगी उसके साथ भेजेंगे होमगार्ड : आप अपने मेंबर दिखा दो भाजपा नेता : मेंबर आप देखोगे या हम देखेंगे,आपको मेरी बात समझ नहीं आ रही क्या होमगार्ड:में डीसी साहब के पास जा रहा हूं,मेरी कल बात हो चुकी थी, मैं परेशान हो चुका हूं मैं डीसी साहब को अपनी पत्नी से इस्तीफा पार्षद पद से इस्तीफा दिला दूंगा । मेरी तरफ से कांग्रेस का अध्यक्ष बने या बीजेपी का अध्यक्ष बने मुझे कोई मतलब नहीं। भाजपा नेता: इस्तीफा आज ही दे दो, कल का इंतजार क्यों कर रहे हो होमगार्ड :में सर 10 दिन से परेशान हूं , मैं डिप्रेशन में हूं,इधर गांव का दबाव भी ज्यादा है,इधर पार्टी दवाब बना रही है। भाजपा नेता:कौन है जो पार्टी से अलग दबाव बना रहा है,नाम बताओ उसका होमगार्ड : आप अगर मेरी जगह हो तो क्या करते हैं,होमगार्ड की छोटी सी नौकरी करता हूं। इसके आधार पर ऐसे ही दबाव दिया जाता है। ज्यादा टॉर्चर करेगा तो कोई मैं डीसी साहब को रिजाइन दे दूंगा भाजपा नेता: ठीक है रिजाइन दे दो फिर, भाई का नंबर दो जो इलेक्शन का पूरा काम देखता है। होमगार्ड: उसका नंबर बंद है भाजपा नेता: कोई बात नहीं हमारे पास सारे तरीके हैं, नंबर देने में जोर पड़ रहा है क्या,मेरी बात शांति से सुन कई बार परिस्थिति ऐसी होती है हम सोच रहे होते हैं कुछ और लेकिन मजबूरी में कहीं और चला जाना पड़ जाता है। होमगार्ड: मेरे लिए एक तरफ हुआ है दूसरी तरफ खाई अब मैं कहां जाऊं भाजपा नेता: कुएं में गिर गया तो हम तुझे बचा लेंगे और खाई में तुझे गिरने नहीं देंगे, सोच ले, मैं तेरे जिले का महामंत्री बोल रहा हूं,ऐसा वैसा आदमी नहीं हूं। होमगार्ड: मैं परेशान हो चुका हूं,मेरी होमगार्ड की नौकरी है इसलिए तुम दबाव बना रहे हो, सरकार को वोट दे तो मुसीबत वोट नहीं दे तो मुसीबत भाजपा नेता: जब तू सड़क पर खड़ा होकर ट्रक ड्राइवरों से उगाही करता है तो तुझे दबाव नहीं दिखता होमगार्ड:ये बात आप गलत बोल रहे है ये तो हो ही नहीं सकता भाजपा नेता: ठंडे दिमाग से सोच ले मेरा नंबर सेव कर ले मैं दोबारा फोन करूंगा।
नूंह में भाजपा नेता की होमगार्ड को धमकी:ब्लॉक समिति सदस्य है पत्नी,अध्यक्ष पद के पक्ष में आने का बनाया दबाव
5