हरियाणा के नूंह जिले की पल्ला कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने का आरोप उसके पति ने लगाया है। जिसको लेकर महिला का पति नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है। वहीं महिला का यह आरोप है कि उसके लड़के को पड़ोसियों ने मौत के घाट उतारा है। जिसकी शिकायत भी महिला ने नल्हड़ पुलिस चौकी में देकर 3 से 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अब इस मामले की पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर एसपी ने महिला के पति को 5 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पति बोला पहले पत्नी ने बच्चे को पीटा फिर जान से मारकर फंदे से लटकाया महिला के पति फारुख निवासी नन्देरा थाना कांमा जिला डीग राजस्थान ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में मीरा उर्फ अंजुम निवासी नीमका के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद मीरा ने एक लड़के को जन्म दिया। आरोप है कि मीरा 4 साल बाद घर से बच्चे को लेकर भाग गई। तब से वह नूंह की पल्ला कॉलोनी में रह रही है। आरोप है कि उसकी पत्नी नशे की आदि है। 12 अगस्त की शाम करीब 7 बजे मीरा ने नशे की हालत में उसके 10 साल के लड़के के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद वह पड़ोसियों के घर छुप गया। उसके बाद भी मीरा नहीं मानी बच्चे को जबरन पड़ोसियों से छीनकर अपने घर के अन्दर ले गई। पति ने आरोप लगाया है कि मीरा ने उसके बेटे को पहले जान से मार दिया बाद में अपनी चुन्नी से फंदा लगाकर दरवाजे से लटका दिया। इस पूरी घटना को पड़ोसियों ने भी देखा था। महिला के खिलाफ पहले कई केस दर्ज महिला के पति फारुख ने बताया कि बच्चे को मारने के बाद उसकी पत्नी ने जोर जोर से रोना शुरू कर दिया। महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देख उसके घर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद उसने पड़ोसियों के ऊपर ही बच्चे की हत्या का आरोप लगा दिया। जबकि उनके बेटे के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। फारुख ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा एक अपराधिक किस्म की औरत है जो किसी ना किसी वारदात को अंजाम देती रहती है। मीरा के खिलाफ भी ब्लैकमेलिंग का केस तिजारा राजस्थान में विचाराधीन है। जिसमे मीरा 2 महीने जेल काटकर आई थी। इसके अलावा मीरा ने पहले पैसों के लिए रेप के भी कई मामले दर्ज कराए थे।
नूंह में मां पर बच्चे की हत्या का आरोप:एसपी के पास पहुंचा महिला का पति,महिला बोली पड़ोसियों ने बच्चे को मारा
5