नूंह में युवक को चाकू मारकर किया घायल:जिम कर घर लौट रहा था युवक, रास्ते में बदमाशों ने की लूटपाट,10 पर FIR

by Carbonmedia
()

नूंह शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिल रहा है। शहर में यह गिरोह अवैध वसूली और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। बीते 7 जुलाई को एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जिम कर अपने घर लौट रहे कार सवार युवक को बदमाशों ने रुकवा लिया और चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और जेब में रखे 1 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर 4 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिम से लौट रहा था युवक गांव पल्ला के रहने वाले इरशाद पुत्र जफरुद्दीन ने नूंह शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत 7 जुलाई को अपने दोस्त जाहिद के साथ नूंह में जिम करने के लिए गया था। जब वह अपनी कार से शाम करीब साढ़े 7 बजे घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में मोहम्मद निवासी सलम्बा,फरहान अख्तर निवासी टाईं ,सोहिल निवासी फिरोजपुर नमक और शाहबाज निवासी बिसरू अपने 6–7 अन्य साथियों के साथ आए और नूंह बाई पास पर गाड़ी के सामने बाइक को लगा दिया। आरोपियों ने लूटपाट और अवैध वसूली की वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी को रुकवा लिया। उसी दौरान आरोपियों ने गाड़ी से इरशाद को बाहर खींच लिया। पेट में चाकू मारने की कोशिश, हाथ की कलाई पर लगा इरशाद ने बताया कि एक आरोपी सोहल ने अपनी जेब से चाकू निकाला और पेट में मारने की कोशिश करने लगा। बड़ी मुश्किल से चाकू के वार अपना बचाव किया। लेकिन आरोपी ने चाकू सीधे हाथ की कलाई पर मार दिया,जिसमें वह घायल हो गया। जिसके बाद सभी आरोपियों ने पकड़कर नीचे गिरा दिया और लात घुसो से जमकर मारपीट की। आरोपियों ने जबरन जेब में रखे 1 हजार रुपए निकाल लिए। कार में बैठे घायल के दोस्त जाहिद ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने घायल इरशाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों ने फोन तोड़ दिया इरशाद ने बताया कि इस पूरी घटना की वीडियो अंदर गाड़ी में बैठे दोस्त जाहिद ने रिकॉड कर लिया था। लेकिन आरोपियों को भनक लग गई और जाहिद से फोन छीनकर तोड़ दिया। ताकि पूरा सबूत मिट सके। उन्होंने बताया कि आरोपी लूटपाट,नशा तस्कर अवैध वसूली करते है। सभी अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं, जिन्होंने शहर में एक गिरोह बनाया हुआ है। जो आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर 4 नामजद और 6–7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment