हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। युवक का पिता पत्नी और बेटे की तलाश में करीब 3 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर दोनों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि पहले तो उनका बेटा अपनी मां के पैर छूता था,लेकिन दोनों में पता नहीं कब प्यार हो गया और देखते ही देखते उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। करीब 15 साल पहले शादी कर घर लाया पत्नी बासदल्ला गांव के पीड़ित रामकिशन पुत्र कन्हैया ने बताया की लगभग 18 वर्ष पहले उसकी शादी फिरोजाबाद से हुई थी, जिस पत्नी से उनके एक बेटा हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। तीन साल बाद रामकिशन ने सोहना से दूसरी शादी कर ली, सोहना वाली पत्नी को रामकिशन के साथ करीब 15 वर्ष बीत गए थे, जिससे एक बेटी भी हुई, रामकिशन की पहली पत्नी का लड़का बड़ा होकर जेसे तेसे अपने पिता का पता लगाकर पुन्हाना पहुंचा और तीन महीने तक अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहने लगा। अपनी मां के पैर छूता था युवक पीड़ित ने बताया कि लड़का अपनी सोते ली मां को अपनी मां मानने लगा था, और रोजाना उसके पैर भी छूता था। लेकिन तीन महीने बाद बेटे को अपनी सौतेली मां से प्यार हो गया ओर तीन महीने बीतने के बाद बेटा अपनी सौतेली मां को भगाकर ले गया। रामकिशन ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 वर्ष है और उनकी पत्नी की उम्र 40 वर्ष है। जिन्होंने मां बेटे के रिश्ते को तार तार कर दिया। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप रामकिशन ने कहा कि मेरा अब इस दुनिया में कोई नहीं है। मेरी कोई सुनने वाला नहीं है। मुझे इस दुनिया में कुछ नहीं दिखता। उनका 40 वर्ष की उम्र में कोई सहारा नहीं है। लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा हूं,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस का रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है। लेकिन पिता का आरोप है कि अभी उनके लड़के की उम्र केवल 17 वर्ष है। इसलिए कोर्ट मैरिज नहीं हो सकती। फिलहाल पीड़ित ने एक शिकायत मुख्यमंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
नूंह में युवक को हुआ अपनी मां से प्यार:सौतेली मां को लेकर हुआ फरार,ढूंढने के लिए दर–दर की ठोकर खा रहा पति
4