नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र में छह लोगों द्वारा गांव की ही लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके भाई को ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक ने बताया आरोपी दो लाख रुपये नहीं देने पर ये फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। अश्लील फोटो युवती के पति के पास भेजने की धमकी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि 7 जुलाई को उसके मोबाइल पर दोपहर करीब 12 बजे मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उसकी बहन का नाम लिखकर दावा किया कि उसके अश्लील फोटो उसके पास हैं। साथ ही फोन व मैसेज कर कहा कि स्कैनर भेजा है उस पर दो लाख रुपये डाल दो वरना उसके अश्लील फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर देंगे। मैसेज करने वाले ने उसकी बहन का एक अश्लील फोटो उसे भेजकर धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो ये फोटो उसके पति को भी भेज देंगे। जिससे उसकी शादी टूट जायेगी। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी उसके अनुसार रात के समय उसके घर के सामने मोबाइल पर बात करते हुए दो लोग निकले। पीछा करने पर पता चला कि वे दोनों ही उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूली करने का षड्यंत्र रच रहे थे। उसके अनुसार आरोपियों का पीछा किया तो वे एक कब्रिस्तान के पास पहुंचे जहां उनके चार और साथी मिले। पूछताछ करने व उनके फोन देखे तो उनके मोबाइल में इससे संबंधित चैटिंग मिली। पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी तो थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने मम्मन, पुच्ची, जैद, साद, रिजवान व साहून के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अश्लील फोटो शिकायतकर्ता की बहन की ही है। उनके अनुसार यह जांच का विषय है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
नूंह में युवती के भाई को किया ब्लैकमेल:आरोपी बोले 2 लाख नहीं दिए तो बहन की अश्लील फोटो कर देंगे वायरल
2