हरियाणा के नूंह जिले बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 22 वर्षीय युवती से पड़ोस के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने इस दौरान युवती की अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाई जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता से बार बार दुष्कर्म करता रहा। युवती के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। इस मामले में आरोपी की बहन भी शामिल है जो पीड़िता की सहेली होने के चलते घर आती जाती रहती थी। पुलिस ने युवती के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर दोनों भाई–बहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 10 से 12 साल पहले हो चुकी है युवती के पिता की मौत पीड़ित युवती के चचेरे भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा की 10-12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी चाची अक्सर बीमार रहती है। पड़ोस का ही रहने वाला आरोपी युवक नदीम की बहन फौजिया उसकी चचेरी बहन की सहेली है, जिसके कारण उसका उनके चाचा के घर आना जाना लगा रहता है। सात-आठ माह पूर्व आरोपी युवक की बहन फौजिया उसके चाचा की लडकी को अपने घर ले गई और अपने भाई नदीम के पास एक कमरे में बैठा दिया और बाहर आ गई। आरोप है कि नदीम ने उसके साथ गलत काम किया व उसकी नग्न अवस्था में फोटो व वीडियो बनाई। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार–बार किया रेप शिकायत में बताया गया कि फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसकी चचेरी बहन के साथ बार बार दुष्कर्म करता रहा। चार दिन पहले परिवार के लोगों ने देखा की युवती का पेट निकल रहा है। इसके बाद परिवार के लोगों को शक हुआ और युवती से इस घटना के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे में युवती ने अपने परिवार को बता दिया। युवती ने बताया कि आरोपी नदीम की बहन उसे घर लेकर गई थी,जहां उसके साथ गलत काम किया गया और उसकी वीडियो भी बनाई गई। आरोपी नदीम वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। मानसिक रूप से कमजोर है युवती पीड़िता के चचेरे भाई ने बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी शादीशुदा है,जिसके तीन बच्चे भी हैं।। उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद बिरादरी तौर पर दो दिन गांव में पंचायत हुई तो आरोपियों ने पंचायत में आने से साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की तो वो युवती की अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर देगें। मामले की जांच अधिकारी ममता ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीती रात आरोपी नदीम व उसकी बहन के खिलाफ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता करीब 7 महीने की गर्भवती है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तारी से दूर है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नूंह में युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो:आरोपी की बहन पीड़िता की सहेली, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, भाई–बहन पर केस
1