हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 जुलाई को घर से बाजार सामान लेने गई एक 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला तो दर्ज कर लिया ,लेकिन मामले के 5 दिन बाद भी युवती का कोई नहीं लग पाया है। युवती के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले को तीन से टालमटोल करती रही। जब परिजनों के साथ शहर के दर्जनों लोगों ने थाने पहुंचकर धरना दिया तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की। बाजार सामान लेने गई थी युवती फिरोजपुर झिरका के रहने वाले कृष्ण कुमार ने कहा कि उनकी बेटी 31 जुलाई को लगभग 10 से 11:00 बजे मार्केट में किसी कार्य के लिए गई थी, जहां से वह लापता हो गई है। आरोप है कि पुलिस ने शुरू से ही लापरवाही बरती है। केवल मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल निकालने तक ही जांच सीमित रही है, जबकि 5 दिन बीत चुके हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है। रविवार को थाने पहुंचकर परिजनों ने दिया धरना गुस्साए परिजन रविवार को थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ धरना दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिरोजपुर झिरका के पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सीएस स्टाफ की एक विशेष टीम को जांच में शामिल किया है। वहीं प्रजापति समाज के लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी लड़की सुरक्षित बरामद नहीं किया गया तो यह आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिरोजपुर झिरका शहर थाना प्रभारी जगबीर ने बताया कि पुलिस मोबाइल लोकेशन,शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है। इसके साथ ही कॉल डिटेल्स के आधार पर भी जांच की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।
नूंह में लड़की का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं:3 दिन टालमटोल करती रही पुलिस,देर रात तक थाने में बैठे रहे परिजन
2