हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मामन खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने तथा विधायक द्वारा लड़कियां सप्लाई करने की अपवाह फैलाने के मामले में नगीना थाना पुलिस ने विधायक के भाई की शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है । यह कार्रवाई एसपी के आदेश के बाद की गई है। विधायक मामन खान 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद मेवात में उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि वह हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रदेश के सबसे अधिक वोट लेने वाले विधायक बनकर सामने आए थे। फिलहाल फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सोशल पर लिखा विधायक लड़की सप्लायर विधायक मामन खान के भाई मुस्ताक का आरोप है कि उनके परिवार के लोगों को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए बदनाम किया जा रहा है। फेसबुक आईडी पर उनके साथ गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। करीब 6 लोगों का सोशल मीडिया का एक ग्रुप है जो उनके भाई मामन खान को केंद्र में रखकर हिन्दू मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का प्रयास करते हैं। उनका यह भी आरोप है कि आरोपियों ने विधायक मामन खान का मोबाइल नंबर फेसबुक पर डालकर लिखा ” यह लकड़ी सप्लायर है”। इससे पहले 2024 में कई बार इस तरह की पोस्ट आरोपियों द्वारा डाली जा चुकी है। जिनकी समय-समय पर पुलिस को शिकायत भी दी गई है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नूंह में विधायक के खिलाफ टिप्पणी करने पर FIR:मामन खान के भाई की शिकायत पर कार्रवाई,लड़कियां सप्लाई करने की अफवाह फैलाई
1