नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पथराली में बीते 27 जून को अरावली पहाड़ में विस्फोट कर राजस्थान की तरफ गिराए गए पहाड़ में अवैध खनन करने के आरोप में सहायक खनन अभियंता खनन एवं भूविज्ञान नूंह की शिकायत पर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो थाना नूंह ने राजस्थान के एक लीज धारक पर केस दर्ज किया। वहीं दो लीज धारकों पर 7 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आरोप है कि राजस्थान के लीज धारक हरियाणा की सीमा में घुसकर अवैध खनन करते है। उन्होंने ही पहाड़ का हिस्सा गिराया था। गांव के सरपंच ने दी थी शिकायत गौरतलब है कि बीते 27 जून को गांव पथराली में पहाड़ गिराने के बारे में गांव के सरपंच द्वारा एक शिकायत एसडीएम को दी गई थी। जिसके बाद 28 जून एसडीएम, माइनिंग विभाग, इन्फोर्समेंट विभाग की विंग और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने जांच की तो उक्त क्षेत्र में 1200 क्यूबिक मीटर अवैध खनन होना पाया गया। जिसके बाद एसडीएम द्वारा इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई। जांच के बाद हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने पवन जैन निवासी फिरोजपुर झिरका के वार्ड-12 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा राजस्थान के चिनावड़ा के रहने वाले लीज धारक साजिद और पवन जैन पर 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एसडीएम बोले पहचान की जा रही है आगे भी करवाई होगी फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कहा कि राजस्थान में लीज चला रहे दो व्यक्तियों द्वारा मशीनों की सहायता से अवैध खनन किया गया। संदर्भ में सरपंच द्वार शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर पथराली गांव पहाड़ का दौरा किया गया। बाद में इस मामले में इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट, वन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाकर उक्त स्थान का दौरा किया,जिसमें पाया गया की 1200 क्यूबिक अवैध खनन किया गया है। अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर पवन जैन निवासी फिरोजपुर झिरका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। वहीं वन विभाग द्वारा पवन और साजिद पर 7 लाख का जुर्माना लगाया है। एसडीएम ने कहा कि अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है,जो भी इस मामले में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
नूंह में विस्फोट कर गिराया गया पहाड़:लीज धारक पर केस, 7 लाख का लगाया जुर्माना,राजस्थान की सीमा में गिराया था पहाड़
0