हरियाणा के नूंह जिले के गांव देवला नंगली में रेनीवेल परियोजना के ठेकेदार की दबंगई सामने आई है। जहां बिना अनुमति हिन्दू समाज के शमशान घाट की दीवार तोड़कर पानी की लाइन निकाल दी गई । जिससे हिन्दू समाज के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। गांव के हिंदू समाज के लोगों ने जयसिंहपुर चौकी पुलिस को शिकायत देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की कब्र भी यहां से उखाड़ी गई है। एक तो श्मशान घाट में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है,ऊपर से ठेकेदार ने इस तरह का काम कर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। सरपंच से भी नहीं की अनुमति पुलिस को लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार नसीम ने हमसे बिना बताए, केवल अपने फायदे के लिए न केवल श्मशान घाट की चारदीवारी को तोड़ा बल्कि उसमें जमीन को खोदकर शमशान भूमि के अंदर गड्ढा खोदकर पाइप लाइन भी डाल दी है। उन्होंने बताया कि जहां पर उस पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा खोदा गया है, उसी जगह पर हमारे मृतक छोटे बच्चे भी दफन थे। जिनके सीने पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर हमारी आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनको इस बात का पता चला तो उन्होंने सरपंच से बात की सरपंच ने बताया कि मुझे तो इस बात की कोई जानकारी नहीं है, ठेकेदार ने मुझसे बिना पूछे ये पाइप लाइन डाली है।
नूंह में शमशान भूमि की दीवार तोड़ी:बिछाई पाइप लाइन,हिंदू समाज बोला हमारी आस्था के साथ ठेकेदार कर रहा खिलवाड़
4