नूंह से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के परीक्षार्थियों दूसरे दिन दोनों शिफ्टों के लिए कुल 4 हजार 791 अभ्यर्थियों को पलवल व फरीदाबाद भेजा गया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नूंह में बनाए गए 9 कलस्टर से 27 जुलाई को सुबह की पाली में कुल 58 बसों के माध्यम से 2 हजार 259 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। वहीं द्वितीय पाली में 70 बसों द्वारा 2 हजार 532 परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सुविधा का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में कुल 128 बसों की सेवाएं ली गई, जिससे कुल 4791 परीक्षार्थियों को लाभ मिला। उन्होंने बताया कि नूंह शहर में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में 18-18 शटल बसें चलाई गईं, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक तथा परीक्षा केंद्र के बाद बस स्टैंड नूंह तक छोड़ा गया। नूंह में परीक्षा केंद्र बनाने पर किया मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व आयोग का धन्यवाद उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला नूंह में पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ पारदर्शी ढंग से सीईटी परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिला के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई और परीक्षार्थियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मुख्य सचिव हरियाणा व कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिला नूंह में सीईटी परीक्षा करवाने का जो निर्णय लिया, इस भरोसे के लिए वे उनका धन्यवाद व्यक्त करते हैं। जो भरोसा उन्होंने नूंह प्रशासन पर जताया, उसमें हम कामयाब हुए। उम्मीद है कि अब हर बार यहां पर परीक्षाओं के केंद्र बनते रहेंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को गृह जिले में परीक्षा देने का अवसर मिला दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी अच्छा रहा, जिन्हें अपने गृह जिले में ही परीक्षा देने का अवसर मिला और जिला प्रशासन ने उनकी हर सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें गाड़ियों से परीक्षा केंद्र लाने व छोड़ने का कार्य किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन, रोडवेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीडिया का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ हर पहलू पर मेहनत की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन में पुरुष व महिला अभ्यर्थियों भी खुश थे और उन्होंने सरकार की सभी व्यवस्थाओं का लाभ भी मिला। रोडवेज जीएम और स्टाफ को दी बधाई उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग की महाप्रबंधक एकता चोपड़ा, जितेंद्र यादव सहित समस्त स्टाफ, बस चालक व परिचालक सभी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने दो दिनों तक दिन-रात मेहनत करके परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में उनकी मदद की और पूरी जिम्मेवारी के साथ समय पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया, जोकि उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत से इस चुनौती को पार किया और किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी नहीं आनी दी। दोनों दिन में करीब 10 हजार के करीब परीक्षार्थियों को गंतव्य तक भेजा गया और फिर वापस लाया गया।
नूंह में सफलतापूर्वक आयोजित हुई सीईटी:4791 अभ्यर्थियों को बसों में भेजा, DC बोले अब परीक्षाओं का केंद्र बनेगा नूंह
1