नूंह में साइबर अपराध को लेकर बैठक:दूरसंचार कंपनियों व सिम विक्रेताओं से SP ने मांगा सहयोग, साइबर पर गहन चिंतन

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल राधा चरण शाक्य व उनकी टीम के साथ लघु सचिवालय नूंह में बुधवार को पुलिस विभाग, दूरसंचार कंपनियों, सिम विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अतिरिक्त राधा चरण शाक्य एडिशनल डायरेक्टर जनरल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव ने भी शिरकत की । करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में हरियाणा के नूंह जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर गहन चिंतन किया गया और इस पर रोक लगाने के लिए दूरसंचार कंपनियों एवं सिम विक्रेताओं उचित दिशा निर्देश दिये गये तथा साइबर अपराध रोकने में उनसे सहयोग मांगा गया। SP बोले फर्जी सिमों से होती है साइबर ठगी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि साइबर अपराध को फर्जी सिम के आधार पर ही अंजाम दिया जा रहा है । एक-एक व्यक्ति कई-कई सिम खरीद रहा है और गरीब व्यक्ति इन सिम को लालच में आकर बेच रहा है। लेकिन इसके लिए वह खुद कसूरवार है। अगर उनके द्वारा खरीदी गई सिम से किसी प्रकार का भी साइबर फ्रॉड होता है तो सिम खरीदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा आम आदमी को सिम खरीदते समय पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अब दूरसंचार विभाग हरियाणा भी नूंह जिले में बैठक करेगा और हालात पर पैनी नजर रखेगा । पुन्हाना उपमंडल तथा फिरोजपुर झिरका के गांवों में होती है साइबर ठगी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल तथा फिरोजपुर झिरका उपमंडल में साइबर अपराध की घटनाएं अधिक हैं, लिहाजा वहां ज्यादा ध्यान से सिम विक्रेता सिम बेचने का काम करें । राधा चरण शाक्य एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में काफी गांव हॉटस्पॉट हैं और पिछले कुछ समय में यह जिला साइबर अपराध में हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है । नूंह जिले को बैठक के लिए इसलिए चुना गया है कि सिम विक्रेता पूरी सावधानी के साथ सिम बेचने का काम करें । सिम खरीदने वाले का पूरा-पूरा ब्यौरा रखें और अगर उस पर शक होता है तो पुलिस विभाग को इसके बारे में तुरंत सूचित करें । पाकिस्तानी जासूसों पर मिली थी फर्जी सिम राधा चरण शाक्य एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान जासूस नूंह जिले से पकड़े गए थे जिन पर दो फर्जी सिम भी पाए गए थे। जो यहीं से खरीदे गए थे। लिहाजा देश की सुरक्षा को किसी प्रकार का भी आंतरिक खतरा न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही कैसे इस जिले से साइबर अपराध का खात्मा किया जा सकता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। बैठक में अच्छे नतीजे निकल कर सामने आए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अगर दूसरे राज्यों से यहां आकर सिम बेचे जा रहे हैं तो उस पर भी हम विशेष रुख अख्तियार करेंगे और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा । उन राज्यों से भी संपर्क साधा जाएगा, जहां से सिम खरीद कर यहां महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment