हरियाणा के नूंह जिले में एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा एक मिष्ठान भंडार का सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार करने के मामले में नूंह शहर थाना पुलिस ने दुकानदार गिर्राज प्रसाद की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, झूठे आरोप लगाने, और सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करने के आरोप हैं। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर यहां तक लिखा कि उक्त दुकानदार अपनी मिठाइयों में गोमूत्र और गोबर का प्रयोग करता है। फेसबुक पर मिठाइयों में गोमूत्र और गोबर के उपयोग का झूठा आरोप लगाया उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने बताया कि नूंह शहर की अनाज मंडी में करीब 75 साल से लाला चंदीराम स्वीट्स की दुकान चल रही है। शिकायत में बताया कि कुछ लोग व्यापारिक रंजिश के कारण उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। गत 21 जुलाई को फेसबुक पर कुछ व्यक्तियों ने उनकी दुकान पर गोमूत्र और गोबर के उपयोग का झूठा आरोप लगाया दुकान का बहिष्कार करने की साजिश रची और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की। 10 लोगों पर हुआ केस दर्ज शिकायत में नामजद व्यक्तियों में आसिफ हुसैन, रफीक अहमद और आठ अन्य फेसबुक प्रोफाइल धारक शामिल हैं, जिनके नाम साफेद उमरा, समून खान मेवाती, शौकत अली, आमिर खान गोरवाल, परवेज सलमबेया, मेवाती तुकबंदी जुबैर हनीफ, आरिफ कमांडो और डॉ. शाहकुल मेवाती बताए गए हैं। इनके फेसबुक प्रोफाइल लिंक भी शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं। पीड़ित गिर्राज प्रसाद ने बताया कि उनकी दुकान में 10-12 मुस्लिम कर्मचारी कार्यरत हैं और पिछले 30 वर्षों से 8-10 मुस्लिम दूध सप्लायरों से दूध की आपूर्ति हो रही है। पुलिस हर एंगल से कर रही जांच दुकान के सेल काउंटर और पैकिंग पर भी ज्यादातर मुस्लिम कर्मचारी ही काम करते हैं। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे को बिगाड़ने और साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश की है। शिकायत के आधार पर थाना शहर नूंह में मुकदमा दर्ज किया गया है। उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने बताया कि नूंह पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। जिन अन्य लोगों ने भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। मुकदमा में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।
नूंह में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास:मिष्ठान भंडार का सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार,10 लोगों पर FIR,बोले मिठाइयों में गोमूत्र का प्रयोग
2