हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लहरवाडी में एक महिला के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला के साथ मारपीट तब की है जब उन्होंने अपने साथ हो रही अश्लील हरकतों का विरोध किया। महिला का आरोप है कि आरोपी लाठी डंडा लेकर उनके घर में घुस गए और उनके परिवार के लोगों के साथ भी उन्होंने मारपीट की। जिसमें सास बहु को चोट आई है। वहीं महिला की सास की पैर की एक उंगली भी धारदार हथियार से काटने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर 9 दिन बाद 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्लॉट में काम करने गई थी महिला पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह 20 जुलाई की शाम को अपनी प्लॉट में काम करने के लिए गई थी। उसी समय गांव का ही एक आरोपी साजिद पुत्र आलम वहां बैठा हुआ था। आरोपी प्लॉट में पहुंचते ही महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब महिला विरोध करने लगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया। महिला का शोर सुनकर उसकी सास भी मौके पर पहुंच गई और पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी। जब पीड़िता की सास आरोपी के घर उलाहना देने गई तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर भगा दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर पीटा ललित महिला का आरोप है कि थोड़ी देर बाद आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी आलम, शहनाज, महबूबन , साजिद सहित अन्य लोग वहां आ गए। आरोपियों ने महिला की सास के साथ मारपीट करने लगे। जब बीच बचाव किया तो आरोपियों ने महिला के साथ भी मारपीट की। शोर शराबा सुनकर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोग वहां आ गए और आरोपियों से उन्हें बचाया गया। जिसके बाद डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया। घर आने के बाद धारदार हथियार से मारा पैर की उंगली कटी पीड़िता महिला ने बताया कि रात के समय जब वह अपनी सास की फिर से अस्पताल ले जा रही थी तो आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपी इरशाद ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकू नुमा हथियार उनकी सास की तरफ फेंक दिया। जिससे उनकी पैर की एक उंगली कट गई। वहीं बाद में लाठी डंडों से मारपीट की। झगड़े के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों ने बचाया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। फिलहाल पुन्हाना पुलिस ने बीती रात शिकायत के आधार पर गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को भी पुलिस तफ्तीश करने के लिए गांव में पहुंची है।
नूंह में सास-बहु को घर में घुसकर पीटा:प्लॉट काम करने गई थी, अश्लील हरकते करने का विरोध करना पड़ा भारी,9 दिन बाद FIR
1