हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना शहर में होडल नगीना मार्ग पर ट्रक मार्किट के समीप टूटी पड़ी अधूरी सड़क पर बने बड़े–बड़े गड्ढों में कीचड़ होने के कारण रोजाना बाइक सवार राहगीर गिरकर चोटिल हो रहें हैं। वहीं इस मार्ग पर लोगों की गाड़ियां फंस रही है। यह मार्ग होडल से पुन्हाना सरकारी अस्पताल तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन पुन्हाना में सरकारी अस्पताल से लेकर सिकरावा मोड़ तक अधूरा छोड़ा हुआ है। जहां से वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सबसे ज़्यादा मुसीबत ट्रक मार्किट के समीप बनी हुई है। आए दिन वाहनों में टूट–फूट भी हो रही है। रोड से बचने के लिए घूम कर जाते है लोग इस टूटी सडक पर चलने में लोगों को कितना नुकसान पहुंच रहा है,इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, लोगों का कहना है कि होडल से पिनगवां, नगीना व फिरोजपुर झिरका जाने के लिए उटावड़ होते हुए सिकरावा वाया सिकरावा से पिनगवां व बड़कली के पास भादस गांव में निकलते हैं, लोगों को टूटी सड़क से बचने के लिए करीब 20 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। गांव झारोकडी के सरपंच शब्बीर, जाहिद, मुस्ताक,मुकेश कुमार और असलम खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस रोड के हालत इतने खराब हो चुके हैं कि रोजाना 10 से 15 बाइक सवार व्यक्ति यहां गिरकर चोटिल हो जाते है । सरकार और प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
नूंह में होड़ल–नगीना मार्ग टूटा:ट्रक मार्केट के समीप बने गड्ढों में फंस रही गाड़ियां, लोग बोले मेवात के साथ हो रहा पक्षपात
1