नूंह अपराध जांच शाखा पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। नूंह सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी से एक बाइक व 260 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। बाइक से बेचने जा रहा था आरोपी हरिन्द्र कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के अनुसार सीआईए नूंह की टीम निरीक्षक जंगशेर के नेतृत्व में मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12:50 बजे गांव गोलपुरी से कोतलाका जाने वाली सड़क पर बॉम्बे एक्सप्रेस-वे हाईवे के पुल के नीचे मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि साजिद निवासी गांव रूपड़का थाना उटावड़, जिला पलवल नशीले पदार्थों की तस्करी करता है जो साथी सुक्का उर्फ समीम के साथ बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिए गोलपुरी की ओर जा रहा है। पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ देर बाद गांव कोतलाका की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखी। जिसे रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, लेकिन पुलिस को देखते ही पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया, जबकि चालक ने मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़ने की कोशिश की, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस ने तुरंत ड्राइवर को हिरासत में लिया, जिसने अपना नाम साजिद निवासी रुपडाका बताया जबकि फरार व्यक्ति की पहचान भी बताई। आरोपी की पेंट की जेब से एक पन्नी में पदार्थ मिला। जिसकी पुष्टि मादक पदार्थ स्मैक के रुप में हुई। उसका कुल वजन 260 ग्राम था।
नूंह में 10 लाख की स्मैक के साथ 1 पकड़ा:पुलिस रेड के दौरान 1 तस्कर फरार, बाइक से बेचने जा रहे थे आरोपी
3