हरियाणा के नूंह में नशे के आदी बेटे ने 20 रुपए के लिए बेटे ने मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के ही दूसरे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। नूंह के जयसिंहपुरा निवासी रिजाउल ने बताया कि उसका भाई जमशेद 19 जुलाई की रात को घर पर था। रात के समय उसने मां से नशे के लिए 20 रुपए मांगे थे, मां ने उसे सुबह रुपए देने की बात कही। जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से मेरी मां के गले पर वॉर कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से मेरी मां रजिया की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 5 साल से मायके में पत्नी मां को मौत के घाट उतारने वाले जमशेद की पत्नी के साथ अनबन चल रही है। दोनों के बीच विवाद का कारण भी जमशेद का नशा करना ही है। नशे के कारण वह 5 साल से मायके में रहती है। हालांकि अभी दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। 4 माह पहले हुई पिता की मौत रिजाउल ने बताया कि 4 माह पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। मां के साथ वे जयसिंहपुरा में नहर किनारे पुलिया के पास झोपड़ी में रहते थे। वे मूल रूप से असम के चिरांग जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता करीब 30 साल पहले हरियाणा में आए थे। उनका परिवार कबाड़ का काम करता है।
नूंह में 20 रुपए के लिए मां की हत्या:कुल्हाड़ी से काटा गला, नशा का आदी है आरोपी बेटा
3