हरियाणा के नूंह जिले में लगातार गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने नूंह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पल्ला में दबिश देकर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। आरोपी काफी समय से गांव में ही स्थित एक बंद फैक्ट्री में काफी समय से इस काम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मौके से 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 7 क्विंटल 10 किलोग्राम गोमांस और गोकशी में प्रयोग औजारों को बरामद किया है। पुलिस की रेड के दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। नूंह सदर थाना पुलिस में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री में गौ हत्या कर छोटे छोटे पीस कर रहे थे आरोपी सीएस स्टाफ प्रभारी राजवीर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आबिद, जाबिद, मुजाहिद पुत्र सत्तार निवासी पल्ला और सोयब पुत्र इमाम निवासी फिरोजपुर नमक गोकशी का धंधा करते हैं। आरोपी गांव पल्ला में स्थिति का बंद पड़ी फैक्ट्री में गौहत्या कर गोमांस के छोटे-छोटे पीस कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को तड़के बताए गए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी वहां से भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों को भागकर काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आबिद, जाबिद और मुजाहिद के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई है। मौके से 7 क्विंटल 10 किलोग्राम गोमांस बरामद सीएस स्टाफ प्रभारी राजवीर के मुताबिक जब पुलिस द्वारा मौके की तलाशी ली गई तो मौके पर एक बाइक और कार खड़ी हुई थी। कार में करीब 70 किलोग्राम गोमांस भरा हुआ था। वहीं बाइक पर एक बैग में 50 किलोग्राम गोमांस लदा हुआ था। साथ ही जब फैक्ट्री में अंदर जाकर देखा तो वहां फर्श पर 90 किलोग्राम ताजा गोमांस पड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक मौके से 2 कुल्हाड़ी,3 छुरी, लकड़ी गुटका और तराजू सहित अन्य सामान बरामद है । आरोपी गाड़ी और बाइक से आसपास के इलाकों में गोमांस की सप्लाई करते थे। यह कार्य लंबे समय से यहां किया जा रहा था।
नूंह में 210 किलोग्राम गोमांस पकड़ा:कार और बाइक से करते थे सप्लाई, फैक्ट्री को बनाया गौ हत्या का अड्डा,3 अरेस्ट
2