हरियाणा के नूंह जिले फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 जुलाई को लापता हुई छात्रा का 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे फिरोजपुर झिरका के सर्व समाज के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। मंगलवार को फिरोजपुर झिरका के आर्य समाज मंदिर में प्रजापति समाज के लोगों ने शहर के सर्व समाज के गणमान्य लोगों के साथ एक पंचायत की ,जिसमें पुलिस प्रशासन को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ढीली कार्रवाई कर रही है। जिससे वह संतुष्ट नहीं है। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से खफा पीड़ित परिजन नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे है। जिससे उनकी लकड़ी का सुराग लग सके। 31 जुलाई को छात्रा हुई गायब लापता युवती के पिता कृष्ण कुमार ने कहा कि उनकी बेटी 31 जुलाई को लगभग 10 से 11:00 बजे मार्केट में किसी कार्य के लिए गई थी, जहां से वह लापता हो गई है। आरोप है कि पुलिस ने शुरू से ही लापरवाही बरती है। अभी तक पुलिस मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल निकालने तक ही जांच सीमित है। जबकि 6 दिन बीत चुके हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे पहले परिजन कार्रवाई लिए बीते रविवार को फिरोजपुर झिरका शहर थाना में पुलिस के खिलाफ धरना दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिरोजपुर झिरका के पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सीएस स्टाफ की एक विशेष टीम को जांच में शामिल किया है। प्रशासन को दी चेतावनी वहीं प्रजापति समाज के लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। समाज के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को शहर में पंचायत की और थाना पहुंचकर SHO से मुलाकात कर मामले की जानकारी। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस उन्हें केवल यह आश्वासन दे रहा है कि वह लगातार लड़की को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिलने के लिए रवाना हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी लड़की को सुरक्षित बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि पुलिस मोबाइल लोकेशन,शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है।इसके साथ ही कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस साइबर की मदद से हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
नूंह में 6 दिन बाद भी छात्रा का सुराग नहीं:सर्व समाज के लोगों ने की पंचायत, प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी
2