नूंह जिले की तावडू अपराध शाखा पुलिस की टीम ने एक बेहद शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ देश के दस से अधिक राज्यों में कुल 47 साइबर ठगी की शिकायत दर्ज हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर आम लोगों को अपने जाल में फंसाता था और उनसे आर्थिक धोखाधड़ी करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। साइबर अपराध के बारे में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है। एक मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि पचगांव थाना सदर तावडू का रहने वाला शाहिद पुत्र जमशेद साइबर ठगी में संलिप्त है। जो हर्बल पार्क नूंह के पास से अपने गांव लौटने वाला है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर रेड की और आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपी से एक मोबाइल फोन और एक फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए। जब पुलिस ने मोबाइल की तकनीकी जांच की तो उससे जुड़ी जानकारी ने पुलिस को चौंका दिया। साइबर पोर्टल पर चैक करने पर उस मोबाइल से जुड़ी देशभर में कुल 47 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज पाई गईं। दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरला,उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से आई शिकायत पुलिस के मुताबिक साइबर की शिकायतें दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरला,उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब और पुडुचेरी जैसे राज्यों से संबंधित हैं। हर शिकायत में एक ही पैटर्न सामने आया सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगने के बहाने संपर्क करना, भावनात्मक तरीके से झांसा देना और फिर ठगी को अंजाम देना था। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध नूंह साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस पूरे मामलें की गहन जांच कर रहे हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि इसके तार किसी बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचित किया गया है ताकि आपसी समन्वय से विस्तृत जांच आगे बढ़ाई जा सके।
नूंह से साइबर ठग अरेस्ट:देशभर में 47 साइबर ठगी के मामलों में वांछित था आरोपी
6