दिल्ली एयरपोर्ट को देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बनने का गौरव मिला है, जिसे IGBC नेट जीरो वेस्ट टू लैंडफिल प्लेटिनम सर्टिफिकेशन मिला है. यह सर्टिफिकेशन टर्मिनल 1, 2 और 3 के संचालन के दौरान बेहतरीन कचरा प्रबंधन व्यवस्था के लिए दिया गया है. एयरपोर्ट का संचालन GMR समूह की अगुवाई वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा किया जाता है.
यह सर्टिफिकेट इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने दिया है, जो यह साबित करता है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर्यावरण सुरक्षा और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी है.
DIAL के CEO ने क्या बताया ?DIAL के CEO विधेय कुमार जयपुरियार ने कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट अपनी हर गतिविधि में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाता है. यह सर्टिफिकेट सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि हमारे भविष्य के लिए जिम्मेदारी से काम करने की पुष्टि है. हम पर्यावरण के साथ-साथ सामाजिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं. DIAL की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का नतीजा है कि एयरपोर्ट से निकलने वाले लगभग 95 प्रतिशत कचरे को लैंडफिल (कचरा भराव) में जाने से रोका जाता है. इसके लिए एयरपोर्ट पर कचरा कम करने, स्रोत पर ही कचरे को अलग करने, रीसाइक्लिंग और कंपोस्टिंग जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.”
दिल्ली एयरपोर्ट पर कचरा प्रबंधन के लिए दो-बिन और चार-बिन सिस्टम, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टर और रियल-टाइम वेस्ट ट्रैकिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे कचरे को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग में लाने की व्यवस्था की गई है.
दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा ACI लेवल-5 नेट जीरो कार्बन एयरपोर्टइसके अलावा ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल और टैक्सीबॉट्स जैसे कई उपायों से एयरपोर्ट को नेट जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ाया जा रहा है.
दिल्ली एयरपोर्ट पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा ACI लेवल-5 नेट जीरो कार्बन एयरपोर्ट बन चुका है. साथ ही इसके टर्मिनल बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग का प्लेटिनम सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है. इस उपलब्धि से दिल्ली एयरपोर्ट का वैश्विक स्तर पर नाम और मजबूत हुआ है और यह अन्य भारतीय एयरपोर्ट्स के लिए भी एक मिसाल बन गया है.
ये भी पढ़ें:
‘सभी ने लूटने का काम किया’, बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी ने मोतिहारी में कांग्रेस-आरजेडी पर कसा तंज
नेट जीरो वेस्ट टू लैंडफिल प्लेटिनम सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बना दिल्ली एयरपोर्ट, जानें क्या है ये
1