‘नेताजी ने राजनीति में तपस्या…’, योगी के मंत्री ने मुलायम सिंह यादव की तीरफ में पढ़े कसीदे

by Carbonmedia
()

 Mulayam Singh Yadav News: उत्तर प्रदेश की सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को सबसे महंगा राजमार्ग करार दिया. तंज कसते हुए कहा कि यह कोई एक्सप्रेस-वे नहीं, बल्कि महज चार लेन वाला राजमार्ग है. उनके इस बयान पर योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने पलटवार किया है.
विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं
नंदी ने अखिलेश यादव के बयान को ‘बुद्धि की कमी’ बताया. उन्होंने कटाक्ष किया, “विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं.” नंदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि नेताजी ने राजनीति में तपस्या की, जनता ने उन्हें मैंडेट दिया, लेकिन अखिलेश ने ‘मुगलों की परंपरा’ निभाते हुए अपने पिता की गद्दी छीन ली. मुगल सत्ता हथियाने के लिए अपने पिताओं को मारकर उन्हें गद्दी से उतारने के लिए जाने जाते थे. अखिलेश यादव की बुद्धि पर सवाल उठाना समय की बर्बादी है.
अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
अखिलेश यादव ने हाल ही में 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का दावा किया था. इस पर भी नंदी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जनता योगी और मोदी सरकार के साथ खड़ी है.”
वहीं 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार (21 जून) प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर योग का अनूठा संगम देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने संगम नोज पर आयोजित भव्य योग शिविर में हिस्सा लिया और सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास कर इस अवसर को यादगार बनाया. इस मौके पर शहरवासियों का उत्साह देखते ही बनता था, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर योग के जरिए सेहत और अध्यात्म का मिलन हुआ.
नंद गोपाल गुप्ता ने योग सत्र में हिस्सा लेते हुए विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और उपस्थित लोगों को योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी से इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लेने की अपील की.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment